India vs South Africa, 1st T20I: बारिश के चलते पहला टी20 मैच रद्द, टॉस तक ना हो सका

India vs South Africa, 1st T20I: श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली, जबकि तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 15, 2019 05:53 PM2019-09-15T17:53:49+5:302019-09-15T20:17:17+5:30

India vs South Africa, 1st T20I, Live Score Updates and streaming | India vs South Africa, 1st T20I: बारिश के चलते पहला टी20 मैच रद्द, टॉस तक ना हो सका

India vs South Africa, 1st T20I: बारिश के चलते पहला टी20 मैच रद्द, टॉस तक ना हो सका

googleNewsNext

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 15 सितंबर को तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना था, जो बारिश की वजह से बगैर टॉस के ही रद्द कर दिया गया। टॉस साढ़े 6 बजे होने था, लेकिन बार-बार बारिश के चलते मैदान से कवर्स हटाए नहीं गए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत का मनोबल काफी ऊंचा है, साथ ही घर का अनुभव उसे काफी मदद देगा। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली, जबकि तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद 2 से 23 अक्टूबर के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत:विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रॉसी वान डर डुसेन (उप कप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोरटुइन, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नार्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे।

LIVE

Get Latest Updates

07:55 PM

मैच रद्द

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच को भारी बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है।

07:52 PM

भारी बारिश के कारण मैच खेले जाने की संभावना कम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां शुरूआती टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले रविवार को तेज बारिश के कारण मैच खेले जाने की संभावना कम है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में पानी निकासी की बेहतरीन व्यवस्था है लेकिन तेज बारिश के कारण टॉस निर्धारित समय से डेढ़ घंटे बाद तक भी नहीं हुआ और अब मैच शुरू होने की संभावना कम है। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...

07:44 PM

विश्व कप करीब, सही संयोजन की कोशिश में भारत

अगले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व टी20 के लिए टीम का सही संयोजन तैयार करने की मुहिम में कप्तान कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री के लिए लगभग 20 मैच बचे हैं। अब भी टीम प्रबंधन बड़ा सवाल बना हुआ है। ऐसे में 13 महीनों के अंदर भारत को इसका हल निकालना होगा, हालांकि इस बीच आईपीएल भी है।

07:11 PM

बारिश फिर शुरू

बारिश 7 बजे के आस-पास थम गई थी, लेकिन ये फिर शुरू हो चुकी है। टॉस में अभी देरी होगी। 

06:56 PM

कहां देख सकेंगे मैच:

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच इस मुकाबले का लाइव प्रसारण शाम 7 बजे से Star Sports Select 1 SD/HD, Star Sports 1 SD/HD, Star Sports 2 SD/HD के अलावा DD National और DD Sports देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar App पर उपलब्ध रहेगी।

06:33 PM

भारतीय टीम की चुनौती

टीम इंडिया की असली परीक्षा अब क्विंटन डी कॉक और कगीसो रबाडा के खिलाफ इस श्रृंखला के साथ शुरू होगी। रबाडा का अच्छा स्पैल और डेविड मिलर का प्रदर्शन भारतीयों के लिए चुनौती पेश कर सकता हैं, जबकि फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला की अनुपस्थिति में कुछ अन्य टेस्ट विशेषज्ञ जैसे टेम्बा बावुमा या एनरिक नार्जे अपनी अहमियत साबित करना चाहेंगे।

06:33 PM

देरी से होगा टॉस

फिलहाल टॉस होने में देरी होगी। यहां मैदान पर गीला है और उसे कवर्स से ढका हुआ है। हालांकि फैंस भारी संख्या में यहां मौजूद हैं और मुकाबले के जल्द शुरू होने की कामना कर रहे हैं।

06:21 PM

मैच शुरू होने में हो सकती है देरी

मुकाबला शुरू होने में देरी हो सकती है। फिलहाल मैदान गीला है। उसे खेलने लायक बनाने की लगातार कोशिश की जा रही है।

06:07 PM

बीते 2 साल में भारत ने जीती 8 सीरीज

टीम इंडिया ने पिछले 2 साल में 12 सीरीज में हिस्सा लिया। इस दौरान उसने 8 सीरीज को अपने नाम किया है। वहीं साउथ अफ्रीका ने बीते 2 सालों में 7 सीरीज खेली है। इस दौरान उसने 5 में जीत दर्ज की है, जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

06:03 PM

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रॉसी वान डर डुसेन (उप कप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोरटुइन, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नार्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे।

05:59 PM

पहला मुकाबला आज

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाना है। इन दोनों टीमों के बीच ये छठी टी-20 सीरीज है। 

Open in app