ICC World Cup, IND vs NZ 1st Semi Final: न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया, फाइनल में बनाई जगह

ICC World Cup 2019, IND vs NZ 1st Semi Final Live Score Update (भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच लाइव स्कोर अपडेट): भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: July 9, 2019 12:38 PM2019-07-09T12:38:44+5:302019-07-10T19:44:29+5:30

India Vs Newzealand Live score update, IND vs NZ 1st Semi Final Live Score, live streaming, full commentary, scoreboard, IND vs NZ match highlights | ICC World Cup, IND vs NZ 1st Semi Final: न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया, फाइनल में बनाई जगह

ICC World Cup, IND vs NZ 1st Semi Final: न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया, फाइनल में बनाई जगह

googleNewsNext

रवींद्र जडेजा (77) और एमएस धोनी (50) की जुझारू पारी के बावजूद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल में जगह बना ली, जिसका सामना दूसरे सेमीफाइनल (इंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया) के विजेता से 14 जुलाई को लॉर्ड्स में होगा।

इस मैच की शुरुआत मंगलवार को हुई थी और न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। लेकिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और इसे रिजर्व डे पर बुधवार को पूरा हुआ। मंगलवार को न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बनाए थे और इसके बाद उसने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 239 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 5 रन के कुल स्कोर पर अपने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली एक-एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन कार्तिक सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने पारी को संभाला, लेकिन दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 32-32 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम ने 96 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी ने शानदार पारी खेलकर जीत की उम्मीद जगा दी। 48वें ओवर में ट्रेंट बोल्ड ने जडेजा को आउट किया, जिन्होंने 59 गेंदों पर 77 रनों की लाजवाब पारी खेली। इसके बाद 49वें ओवर में मार्टिन गप्टिल ने एमएस धोनी को रन आउट कर भारत के फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। धोनी ने 72 गेंदों पर 50 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 90 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा एक छक्का लगाया। इसके अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने 95 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।

भारतीय प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, रॉस टेलर, टॉम लैथम (विकेटकीपर) जेम्स नीशम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटरनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

LIVE

Get Latest Updates

07:26 PM

न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया

50वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेम्स नीशम ने युजवेंद्र चहल को विकेट के पीछ टॉम लैथम के हाथों कैच कराकर खत्म की भारत की पारी और 18 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना दूसरे सेमीफाइनल के विजेता इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया से 14 जुलाई को होगा।

07:22 PM

भुवनेश्वर कुमार खाता भी नहीं खोल पाए

49वें ओवर की आखिरी गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन ने भुवनेश्वर कुमार को बोल्ड किया। भुवी खाता भी नहीं खोल पाए। 49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 217 रन।

07:19 PM

धोनी 50 रन बनाकर आउट

49वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने एमएस धोनी को रन आउट किया। धोनी 72 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 48.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 216 रन।

07:13 PM

रवींद्र जडेजा 77 रन बनाकर आउट

48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने रवींद्र जडेजा को आउट किया। जडेजा 59गेंदों में चौर चौके और चार छक्के की मदद से 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 47.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 208 रन।

06:43 PM

42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 168/6

42 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 168 रन। क्रीज पर एमएस धोनी (28) और रवींद्र जडेजा (52) मौजूद।

06:42 PM

रवींद्र जडेजा का अर्धशतक

रवींद्र जडेजा ने 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दो रन लेकर 39 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह जडेजा का इस वर्ल्ड कप में पहला अर्धशतक है।

05:55 PM

हार्दिक पंड्या 32 रन बनाकर आउट

31वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिशेल सैंटनर ने हार्दिक पंड्या को आउट किया। पंड्या 62 गेंदों में दो चौके की मदद से 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 30.3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 92 रन।

05:19 PM

ऋषभ पंत 32 रन बनाकर आउट

23वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिशेल सैंटनर ने ऋषभ पंत को आउट किया। पंत 56 गेंदों में चार चौके की मदद से 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 22.5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 71 रन।

04:58 PM

18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 60/4

18 ओवर के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 60 रन। क्रीज पर ऋषभ पंत (25) और हार्दिक पंड्या (19) मौजूद।

04:20 PM

दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर आउट

10वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैट हेनरी ने दिनेश कार्तिक को आउट किया। कार्तिक 25 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर पवेलियन  लौटे। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 24 रन।

03:51 PM

केएल राहुल एक रन बनाकर आउट

चौथे ओवर की पहली गेंद पर मैट हेनरी ने केएल राहुल को विकेट के पीछे टॉम लैथम के हाथों कैच कराया। राहुल 7 गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 3.1 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 5 रन।

03:47 PM

विराट कोहली एक रन बनाकर आउट

तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को एलबीडब्यू किया। अंपायर के आउट दिए जाने के बाद कोहली ने रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर कॉल के कारण उनको वापस जाना पड़ा। कोहली 6 गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 2.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 5 रन।

03:40 PM

रोहित शर्मा 1 रन बनाकर आउट

दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मैट हेनरी ने रोहित शर्मा को विकेट के पीछे टॉम लैथम के हाथों कैच कराया। रोहित 4 गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 1.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 4 रन।

03:35 PM

केएल राहुल-रोहित शर्मा ने शुरू की पारी

 भारत की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी शुरू की। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

03:27 PM

सिर्फ 10 मिनट का होगा इनिंग ब्रेक

रिजर्व डे पर पहली इनिंग में सिर्फ 3.5 ओवर का मैच खेला गया। इसलिए दूसरी पारी सिर्फ 10 मिनट बाद शुरू हो जाएगा।

03:22 PM

न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 240 रनों का लक्ष्य

रिजर्व डे पर 211 रनों से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड ने  50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 239 रनों का स्कोर खड़ा किया और भारत को 240 रनों का लक्ष्य दिया।

03:16 PM

मैट हेनरी एक रन बनाकर आउट

49वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवेश्वर कुमार ने मैट हेनरी को आउट किया। हेनरी 2 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 49 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 232 रन।

03:12 PM

टॉम लैथम 10 रन बनाकर आउट

49वें ओवर की पहली गेंद पर भुवेश्वर कुमार ने टॉम लैथम को आउट किया। लैथम 11 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 48.1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 225 रन।

03:10 PM

रॉस टेलर 74 रन बनाकर आउट

48वें ओवर की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने शानदार थ्रो से रॉस टेलर को किया रन आउट। टेलर 90 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 48 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 225 रन।

03:00 PM

रिजर्व डे पर मैच हुआ शुरू

46.1 ओवर के बाद के बाद मैच शुरू और न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट पर 211 रन से खेलना शुरू किया।

02:19 PM

फैंस मैदान पर आ चुके हैं। मैच 3 बजे शुरू होगा। टीम इंडिया न्यूजीलैंड को कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेगी। 

01:55 PM

फिलहाल मौसम साफ

फिलहाल मौसम पूरी तरह से साफ बना हुआ है। हालांकि दोपहर में बारिश की आशंका नजर आ रही है। न्यूजीलैंड 211/5 (46.1) के स्कोर से आगे खेलने उतरेगा। 

01:45 PM

न्यूजीलैंड खेलेगा 46.1 ओवर में 211/5 के स्कोर से आगे



 

12:48 PM

न्यूजीलैंड ने बनाए हैं 46 ओवर में 211/5

न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक मंगलवार को 46 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बनाए।

12:44 PM

भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच रिजर्व डे में आज होगा

भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल को मंगलवार को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं होने के बाद बुधवार को मैच रिजर्व में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। 

10:34 PM

बारिश के चलते आज का खेल रद्द, कल खेला जाएगा मैच

लगातार बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया है और अब मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा। बुधवार को न्यूजीलैंड की पारी 46.1 ओवर से ही शुरू होगी, जहां बारिश के कारण मैच रोका गया था। बारिश के कारण मैच रोके जाने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए थे। रिजर्व डे पर न्यूजीलैंड अपनी पारी की 23 गेंद खेलेगा और उसके बाद भारतीय पारी शुरू होगी।

10:34 PM

मैनचेस्टर में फिर बारिश शुरू

मैनचेस्टर में बारिश एकबार फिर शुरू हो गई है और पिच को दोबारा ढक गया दिया गया है।

10:02 PM

मैनचेस्टर में बारिश रुकी

मैनचेस्टर में बारिश रुक गई है, लेकिन मैदान में काफी ज्यादा पानी है। अंपायर पहले दौर के निरीक्षण के लिए बाहर आ गए हैं और पिच से कवर हटाए जा रहे हैं।

09:37 PM

मैनचेस्टर में अभी भी हो रही है बूंदाबांदी

मैनचेस्टर में अभी भी बूंदाबांदी हो रही है और पिच से कवर नहीं हटाया गया है।

09:36 PM

11.05 तक नहीं शुरू हुआ मैच तो कल खेला जाएगा

अगर भारतीय समय के अनुसार रात 11.05 बजे (6.35 pm लोकल टाइम) तक मैच शुरू नहीं हो पाता है तो इसे कल के लिए छोड़ दिया जाएगा और मैच कल न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर के बाद बल्लेबाजी करने उतरेगी। हालांकि अगर रात 10 बजे तक बारिश रुकेगी तभी 11.05 बजे मैच शुरू हो पाएगा।

09:05 PM

मैनचेस्टर में बारिश फिर रुकी

मैनचेस्टर में एक बार फिर बारिश रूक गई है और मौसम साफ हो गया है, लेकिन मैदान से अभी कवर नहीं हटाया गया है। 


08:54 PM

मैनचेस्टर में फिर शुरू हुई बारिश

मैनचेस्टर में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है और तेज बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो पाएगा।

08:41 PM

मैनचेस्टर में बारिश रुकी

मैनचेस्टर में बारिश रुक गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि मैच थोड़ी देर में शुरू हो सकता है। सुपर सोकर (पानी सोक करने वाली मशीन) मैदान पर आ गए हैं और पिच पर से पानी हटा रहे हैं।
 

06:34 PM

बारिश के कारण रोका गया मैच

46.1 ओवर के खेल के बाद बारिश ने मैच में खलल डाला और मैच को रोकना पड़ा। मैच रोके जाने तक न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए थे। क्रीज पर रॉस टेलर (67) और टॉम लैथम (3) मौजूद थे।

06:23 PM

कोलिन डि ग्रैंडहोम 16 रन बनाकर आउट

45वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने कोलिन डि ग्रैंडहोम को विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच कराया। ग्रैंडहोम 10 गेदों में दो चौके की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 44.4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन।

06:05 PM

जेम्स नीशम 12 रन बनाकर आउट

41वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने जेम्स नीशम को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। नीशम 18 गेंदों में एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 41 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 162 रन।

05:36 PM

केन विलियम्सन 67 रन बनाकर आउट

36वें ओवर की दूसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने प्वाइंट पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। विलियम्सन 95 गेंदों में 6 चौके की मदद से 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 35.2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 134 रन।

05:14 PM

केन विलियम्सन ने पूरा किया अर्धशतक

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने 79 गेंदों में जड़ा वनडे करियर का 39वां अर्धशतक।

04:29 PM

हेनरी निकोलस 28 रन बनाकर आउट

19वें ओवर की दूसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने हेनरी निकोलस को बोल्ड किया। निकोलस 51 गेंदों में दो चौके की मदद से 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 18.2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 69 रन।

04:13 PM

हेनरी निकोलस-केन विलियम्सन ने संभाली न्यूजीलैंड की पारी

15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 55 रन। क्रीज पर हेनरी निकोलस (25) और केन विलियम्सन (27) मौजूद।

03:56 PM

पहले पावरप्ले में न्यूजीलैंड ने बनाया न्यूनतम स्कोर

10 ओवर के बाद पहला पावरप्ले खत्म हुआ और न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाए। यह इस वर्ल्ड कप में पहले पावरप्ले में बनाया गया न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बनाया था, जबकि वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दो विकेट के नुकसान पर 29 रन बनाया था।

03:18 PM

मार्टिन गप्टिल 1 रन बनाकर आउट

तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गप्टिल को सेकेंड स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया। गप्टिल 14 गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 3.3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान  पर एक रन।

03:05 PM

भारत ने पहली गेंद पर गंवाया रिव्यू

मैच की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने मार्टिन गप्टिल को आउट नहीं दिया। इसके बाद भारतीय कप्तान कोहली ने रिव्यू लिया और रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद विकेट को मिस कर रही। इसके बाद भारत ने रिव्यू गंवा दिया।

03:02 PM

मार्टिन गप्टिल-हेनरी निकोलस ने शुरू की पारी

न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोलस ने शुरू की पारी। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

02:45 PM

भारतीय टीम ने उतारे हैं कौन से 11 खिलाड़ी

भारतीय प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

02:44 PM

भारतीय टीम में एक बदलाव

भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है, कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है। 

02:43 PM

न्यूजीलैंड ने उतारे कौन से 11 खिलाड़ी

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गप्टिल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, जेम्स नीशम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटरनर, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

02:40 PM

न्यूजीलैंड ने किया एक बदलाव

न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्युसन को शामिल किया गया है।

02:39 PM

केन विलियम्सन ने जीता टॉस

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।

02:03 PM

ओवरों में हो सकती है कटौती

फिलहाल यहां बारिश नहीं हो रही है। हालांकि मैच के दौरान बीच-बीच में बारिश आ सकती है, जिसके चलते ओवरों में कटौती हो सकती है।

01:29 PM

विश्व कप में भारत पर हावी रहा है न्यूजीलैंड

वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 8 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम 4-3 से आगे है, जबकि इसी वर्ल्ड कप में एक मैच बारिश में धुल गया था। 

01:07 PM

5 गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारत

कोहली ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम इंडिया इस मैच में पांच गेंदबाज उतार सकती है। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में खेले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के संकेत दिए।

12:57 PM

कोहली-विलियम्सन दूसरी बार सेमीफाइनल में आमने-सामने

विराट कोहली और केन विलियम्सन दूसरी बार सेमीफाइनल में बतौर कप्तान आमने-सामने हैं। अंडर-19 विश्व कप में दोनों सेमीफाइनल में भिड़ चुके हैं। वहां टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मात दी थी।

12:51 PM

जो जीते, उसे मिलेगा फाइनल का टिकट



 

12:49 PM

मैच में बारिश के आसार

भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला आज मैनचेस्टर में खेला जाना है। यहां मंगलवार को बारिश की काफी आशंका है। ऐसे में टॉस देरी से हो सकता है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।

Open in app