युवराज सिंह ने किया ऋषभ पंत का बचाव, कहा- सभी को अपना नजरिया रखने का हक

युवराज सिंह ने आलोचना का शिकार ऋषभ पंत का बचाव किया है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में भारत ही हार के दौरान आउट होने के तरीके के कारण निशाने पर आ गए।

By भाषा | Published: July 11, 2019 06:08 PM2019-07-11T18:08:24+5:302019-07-11T18:08:24+5:30

India vs New Zealand: Yuvraj Singh Defends Rishabh Pant As Kevin Pietersen Slams Him | युवराज सिंह ने किया ऋषभ पंत का बचाव, कहा- सभी को अपना नजरिया रखने का हक

युवराज सिंह ने किया ऋषभ पंत का बचाव, कहा- सभी को अपना नजरिया रखने का हक

googleNewsNext
Highlightsपंत के आउट होने के तरीके के कारण केविन पीटरसन सहित कई क्रिकेटरों ने निशाना साधा था।युवराज ने कहा, ‘उसने 8 वनडे मैच खेले हैं। यह उसकी गलती नहीं है, वह सीखेगा और बेहतर होगा।कोहली ने भी मैच के बाद पंत का बचाव किया और कहा कि पंत अपनी गलती से सीखेगा।

मैनचेस्टर, 11 जुलाई।युवराज सिंह ने आलोचना का शिकार ऋषभ पंत का बचाव किया है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में भारत ही हार के दौरान आउट होने के तरीके के कारण केविन पीटरसन सहित कई क्रिकेटरों के निशाने पर आए।

पंत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और भारत के शीर्ष क्रम के धराशायी होने के बावजूद वह क्रीज पर टिकने के बावजूद खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। भारत 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 रन से हार गया।

बुधवार को ओल्ड ट्रैफर्ड पर मिशेल सैंटनर की गेंद पर पंत के विकेट गंवाने के बाद पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘‘हमने ऋषभ पंत को कितनी बार ऐसा करते हुए देखा है? यही कारण है कि उसे पहले टीम में नहीं चुना गया था। दयनीय।’’

युवराज ने पंत का बचाव करते हुए कहा, ‘‘उसने आठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। यह उसकी गलती नहीं है, वह सीखेगा और बेहतर होगा। यह बिलकुल भी दयनीय नहीं है। हालांकि हम सभी को अपना नजरिया रखने का हक है।’’

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी मैच के बाद पंत का बचाव किया और उनका मानना है कि यह 21 साल का प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी गलती से सीखेगा।

Open in app