IND vs NZ: जोरदार जीत के बाद बोले विराट कोहली, 'हमने कभी थकान का बहाना नहीं बनाया', की थी व्यस्त कार्यक्रम की शिकायत

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे पर पहले टी20 में मिली जीत के बाद कहा है कि उन्होंने कभी थकान की शिकायत नहीं की

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 25, 2020 10:23 AM2020-01-25T10:23:47+5:302020-01-25T10:23:47+5:30

India vs New Zealand: We never spoke of jet lag, don't want to use that as an excuse: Virat Kohli after Auckland T20 win | IND vs NZ: जोरदार जीत के बाद बोले विराट कोहली, 'हमने कभी थकान का बहाना नहीं बनाया', की थी व्यस्त कार्यक्रम की शिकायत

विराट कोहली ने कहा कि हमने कभी जेट लैग की शिकायत नहीं की

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने कहा, हमने कभी विमान यात्रा से हुई थकान की शिकायत नहीं की थीकोहली ने कहा, 'हमारा काम प्रतिस्पर्धा करना है, बहाना बनाना नहीं'

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से हराकर जोरदार जीत हासिल की। 

इस मैच से पहले व्यस्त कार्यक्रम की शिकायत कर चुके कोहली ने शानदार जीत के बाद कहा कि उनकी टीम थकान का बहाना बनाने के बजाय प्रतिस्पर्धा करने पर ध्यान दे रही थी।

कोहली ने कहा, 'कभी नहीं की थकान की शिकायत'

न्यूजीलैंड के खिलाफ जोरदार जीत के बाद कोहली ने कहा, 'हमने कभी भी जेट लैग (विमान यात्रा से होने वाली थकान) की शिकायत नहीं की, हम इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं।' 

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आखिरी वनडे के खेलने के महज 4 दिन के अंदर न्यूजीलैंड दौरे का पहला टी20 मैच खेलना पड़ा।

कोहली ने की थी टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम की शिकायत

कोहली ने इस मैच से पहले टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम की आलोचना करते हुए कहा था, 'अब हम उस स्थिति के करीब हैं जहां सीधे स्टेडियम में लैंडिंग करके खेलना होगा। कार्यक्रम इतना व्यस्त हो गया है, लेकिन इतनी यात्रा करके अलग टाइम जोन वाले देश में आकर तुरंत ढल जाना आसान नहीं होता।' 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली के इस बयान को लेकर बीसीसीआई ने नाखुशी जताई थी और कहा था कि अगर भारतीय कप्तान को कार्यक्रम से कोई शिकायत थी तो उन्हें इसके बारे में सार्वजनिक बयानबाजी के बजाय बोर्ड से बात करनी चाहिए थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 204 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए जीत हासिल करने के बाद कोहली ने कहा, 'हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छी सीरीज खेली और वही आत्मविश्वास यहां भी लेकर आए।'

Open in app