IND vs NZ, 2nd Test: गंभीर की टीम इंडिया को सलाह, बताया हनुमा विहारी की जगह किस स्टार खिलाड़ी को मिले मौका

Gautam Gambhir: पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर सलाह दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 28, 2020 01:10 PM2020-02-28T13:10:30+5:302020-02-28T13:11:39+5:30

India vs New Zealand: Virat Kohli should play Ravindra Jadeja in place of Hanuma Vihari, says Gautam Gambhir | IND vs NZ, 2nd Test: गंभीर की टीम इंडिया को सलाह, बताया हनुमा विहारी की जगह किस स्टार खिलाड़ी को मिले मौका

गौतम गंभीर ने बताया टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में करना चाहिए कौन सा बदलाव

googleNewsNext
Highlightsभारत को वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से दी थी मात

टीम इंडिया को पहले टेस्ट में मिली 10 विकेट से हार के बाद दूसरे टेस्ट से पहले पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर खास सलाह दी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। 

गौतम गंभीर ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कहा है कि दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया को हनुमा विहारी की जगह रवींद्र जडे़जा को शामिल करना चाहिए। 

गंभीर ने बताया टीम इंडिया को करने चाहिए कौन से बदलाव

टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे अपने एक कॉलम में गंभीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि कोहली को पांच गेंदबाजों के साथ खेलना चाहिए। विकेट चाहे सपाट हो या उछाल भरी, उन्हें हनुमा विहारी की जगह रवींद्र जडेजा को खिलाना चाहिए।'

पहले टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लेकर गंभीर ने संयम बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा, 'पृथ्वी शॉ और उनकी बैटिंग स्टाइल के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है। हमें इस खिलाड़ी की प्रतिभा के साथ अपना धैर्य बढ़ाने की जरूरत है। वह लंबे समय तक भारत की सेवा कर सकते हैं।'

गंभीर ने साथ ही कहा कि विराट कोहली अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तभी करते हैं जब वह आक्रामक होते हैं, इसलिए उन्हें अपना ये अंदाज बरकरार रखना चाहिए। 

Open in app