IND vs NZ: जानिए कब-कब खेले जाएंगे भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले, क्या है पूरी टीम

India Tours Of New Zealand Team Preview, Match Timetable and More: भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड में होने वाली टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 23, 2020 07:28 AM2020-01-23T07:28:18+5:302020-01-23T07:28:18+5:30

India vs New Zealand t20 one day and test match series timetable prediction team preview ticket price stadium tv telecast timing when and where to watch complete information in hindi | IND vs NZ: जानिए कब-कब खेले जाएंगे भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले, क्या है पूरी टीम

IND vs NZ: जानिए कब-कब खेले जाएंगे भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले, क्या है पूरी टीम

googleNewsNext
Highlights24 जनवरी से 4 मार्च तक चलेगा टूर्नामेंट।5 टी20, 3 वनडे सहित खेली जाएगी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी से 4 मार्च के बीच 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज ऑकलैंड में 24 जनवरी से शुरू होगी। इसके बाद 5 फरवरी से वनडे और 21 फरवरी से टेस्ट सीरीज शुरू होनी है।

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड में होने वाली टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए। धवन के स्थान पर पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए संजू सैमसन को, जबकि उसके बाद होने वाली तीन वनडे मैचों के लिये पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

इनके अलावा ऑलराउंडर केदार जाधव को भी टीम में स्थान दिया गया है, जिसके बाद से फैंस बीसीसीआई पर बुरी तरह से भड़क गए। फैंस ने टीम में जाधव के चयन पर सवाल खड़े कर दिए। बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को बेंगलुरू में तीसरे वनडे मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गया था। उनके बायें कंधे में चोट लगी है।

वहीं टी20 टीम में केएल राहुल समेत, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। हालांकि ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर अब तक कोई नया अपडेट नहीं आया है, लेकिन उनके स्थान पर केएल राहुल बतौर विकेटकीपर जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

भारत Vs न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखसमय (भारतीय समय के अनुसार)जगह
पहला टी2024 जनवरीदोपहर 12:30 बजेऑकलैंड
दूसरा टी2026 जनवरीदोपहर 12:30 बजेऑकलैंड
तीसरा टी2029 जनवरीदोपहर 12:30 बजेहैमिल्टन
चौथा टी2031 जनवरीदोपहर 12:30 बजेवेलिंग्टन
पांचवां टी202 फरवरीदोपहर 12:30 बजेतोरंगा

भारत Vs न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखसमय (भारतीय समय के अनुसार)जगह
पहला वनडे5 फरवरीसुबह 7.30 बजेहैमिल्टन
दूसरा वनडे8 फरवरीसुबह 7.30 बजेऑकलैंड
तीसरा वनडे11 फरवरीसुबह 7.30 बजेतोरंगा

भारत Vs न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखसमय (भारतीय समय के अनुसार)जगह
न्यूजीलैंड एकादश वर्सेज भारत (अभ्यास मैच)14 फरवरी से 16 फरवरीसुबह 3:30 बजेहैमिल्टन
पहला टेस्ट21 फरवरी से 25 फरवरीसुबह 4:00 बजेवेलिंगटन
दूसरा टेस्ट29 फरवरी से 04 मार्चसुबह 4:00 बजेक्राइस्टचर्च

जानिए क्या है टीम-

भारत (टी20): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

भारत (वनडे): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड (टी20): केन विलियमसन (कप्तान), हैमिश बेनेट, टॉम ब्रूस (चौथे और पांचवें मैच के लिए), कॉलिन डि ग्रैंडहोम (पहले, दूसरे और तीसरे मैच के लिए), मार्टिन गप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकरनेर, मिशेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

 

Open in app