IND vs NZ: रॉस टेलर ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, बने ये कमाल करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी

Ross Taylor: भारत के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में उतरने के साथ ही रॉस टेलर ने नया इतिहास रच दिया है, अपने नाम किया खास रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 2, 2020 12:56 PM2020-02-02T12:56:44+5:302020-02-02T12:57:33+5:30

India vs New Zealand: Ross Taylor becomes New Zealand 1st Player to play 100 T20 internations | IND vs NZ: रॉस टेलर ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, बने ये कमाल करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी

रॉस टेलर बनें 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले किवी खिलाड़ी

googleNewsNext
Highlightsरॉस टेलर बने 100 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ीटेलर से पहले शोएब मलिक और रोहित शर्मा ने किया था ये कमाल

न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ रविवार को पांचवें टी20 मैच में उतरने के साथ ही नया इतिहास रच दिया। भारत ने इस सीरीज में पहली बार टॉस जीतते हुए इस मैच में पहले बैटिंग का फैसला किया। 

रॉस टेलर ने इस मैच में उतरने के साथ ही अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला और वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले शोएब  मलिक (113) और रोहित शर्मा (107) के बाद दुनिया के तीसरे और न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

35 वर्षीय रॉस टेलर ने 99 टी20 इंटरनेशनल मैच में 26.1 की औसत से 1856 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं और उनका उच्चतम स्कोर 63 रन रहा है।

सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी

113 शोएब मलिक
107 रोहित शर्मा
100 रॉस टेलर*
99 शाहिद अफरीदी
98 एमएस धोनी

न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे पहले 100 मैच

100 टेस्ट - स्टीफन फ्लेमिंग
100 वनडे - रिचर्ड हैडली
100 T20I - रॉस टेलर*

भारतीय टीम ने इस मैच के लिए विराट कोहली को आराम दिया है और रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं। वहीं केन विलियम्सन के फिट नहीं होने की वजह से लगातार दूसरे मैच में उनकी जगह टिम साउदी किवी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। 

भारतीय प्लेइंग इलेवन: लोकेश राहुल (w), संजू सैमसन, रोहित शर्मा (c), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, टिम सेफर्ट (डब्ल्यू), रॉस टेलर, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेजिन, टिम साउथी (सी), इसो सोढ़ी, हामिश बेनेट।

Open in app