IND Vs NZ: चौथे वनडे से पहले रोहित शर्मा बने कैमरामैन, 'चहल टीवी' पर शुभमन गिल ने कही ये बात

कोहली ने तीसरे वनडे में भारत की जीत के बाद कहा था, ' 'जब मैं 19 बरस का था तो शुभमान का 10 प्रतिशत भी नहीं था।'

By विनीत कुमार | Published: January 30, 2019 06:34 PM2019-01-30T18:34:25+5:302019-01-30T18:34:25+5:30

india vs new zealand rohit sharma turns cameraman shubman gill debut for chahal tv | IND Vs NZ: चौथे वनडे से पहले रोहित शर्मा बने कैमरामैन, 'चहल टीवी' पर शुभमन गिल ने कही ये बात

IND Vs NZ: चौथे वनडे से पहले रोहित शर्मा बने कैमरामैन, 'चहल टीवी' पर शुभमन गिल ने कही ये बात

googleNewsNext

शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में होने वाले चौथे वनडे से इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। चौथा मैच गुरुवार को सिडन पार्क में खेला जाना है। भारत तीन मैच जीतकर पहले ही पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा चुका है। विराट कोहली आखिरी दोनों मैचों में नहीं खेलेंगे। उन्हें आराम दिया गया है। ऐसे में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे।

हालांकि, चौथे वनडे से पहले रोहित एक अलग भूमिका में नजर आये। बीसीसीआई की ओर से ट्वीट किये 'चहल टीवी' वीडियो में रोहित कैमरामैन की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल और कुलदीप के अलावा खलील अहमद और शुभमन गिल भी नजर आ रहे हैं। 

बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'चहल टीवी के हमारे नये एपिसोड में हमने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों से बात की। रोहित कैमरामैन की भूमिका निभा रहे हैं और हमारे होस्ट युजवेंद्र होस्ट की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।'

इस वीडियो में शुभमन टीम में इंडिया में अपनी एंट्री और फिटनेस रूटिन का जिक्र कर रहे हैं। शुभमन ने कहा, 'हम अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए एक खास रूटिन फॉलो करते हैं। अब तक की ट्रेनिंग शानदार रही है। मुझे यहां काफी अच्छा लग रहा है कि क्योंकि टीम के सभी खिलाड़ियों ने मेरा जोरदार स्वागत किया।' 


बता दें कि कोहली ने तीसरे वनडे में भारत की जीत के बाद कहा था, ' 'जब मैं 19 बरस का था तो शुभमान का 10 प्रतिशत भी नहीं था।'  

ऐसे में माना जा रहा है कि कोहली से तारीफ सुनने के बाद कोच रवि शास्त्री और रोहित उसे चौथे नंबर पर मौका दे सकते हैं जहां अंबाती रायुडू चमत्कारिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। गिल और धोनी दोनों के खेलने पर दिनेश कार्तिक को आराम दिया जा सकता है। गेंदबाजी में कुलदीप यादव आठ और युजवेंद्र चहल छह विकेट ले चुके हैं।

Open in app