IND vs NZ: फिर चमका रोहित शर्मा का बल्ला, 5 गेंदों में ठोक डाले 26 रन, लिखे कई नए इतिहास

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने हैमिल्टन में तीसरे टी20 में 23 गेंदों में फिफ्टी ठोकते हुए लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 29, 2020 02:07 PM2020-01-29T14:07:27+5:302020-01-29T14:07:27+5:30

India vs New Zealand: Rohit Sharma scores 23 ball-fifty, makes new records during 3rd T20 in Hamilton | IND vs NZ: फिर चमका रोहित शर्मा का बल्ला, 5 गेंदों में ठोक डाले 26 रन, लिखे कई नए इतिहास

रोहित शर्मा ने हैमिल्टन टी20 में 40 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से ठोके 65 रन

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा ने तीसरे टी20 में ठोका 23 गेंदों में अर्धशतकरोहित ने हामिश बेनेट के एक ओवर में ठोके 26 रन

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पहले दो टी20 मैचों की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को तीसरे टी20 मैच में महज 23 गेंदों में जोरदार अर्धशतक जड़ा। 

रोहित ने हामिश बेनेट की गेंद पर आउट होने से पहले उनके एक ओवर में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 26 रन ठोकते हुए महज 23 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 20वां अर्धशतक ठोक दिया। रोहित 40 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। 

रोहित ने हैमिल्टन में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

लेकिन आउट होने से पहले अपनी जोरदार पारी से उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। अपनी जोरदार पारी के दौरान रोहित ने ओपनर के तौर पर 10 हजार रन भी पूरे किए।

सचिन के बाद 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज ओपनर

रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे तेज भारतीय बन गए। सचिन ने जहां 214 पारियों में ये कमाल किया था, तो वहीं रोहित ने 219 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की।

रोहित ने चौथी बार बनाई 23 या उससे कम गेंदों में टी20I फिफ्टी

रोहित ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में चौथी बार 23 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक बनाया। 

रोहित अब टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक चार बार 23 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक बना चुके हैं, उन्होंने पॉल स्टर्लिंग कॉलिन मुनरो, क्रिस गेल और मैक्सवेल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने ये कमाल तीन-तीन बार किया है।

टी20 इंटरनेशनल में रोहित की सबसे तेज फिफ्टी

22 v वेस्टइंडीज, लॉडरहिल, 2016
23 v बांग्लादेश, राजकोट, 2019
23 v वेस्टइंडीज, मुंबई 2019
23 v न्यूजीलैंड, हैमिल्टन 2020 *

T20I में 23 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक

4 - रोहित शर्मा
3 - स्टर्लिंग, मुनरो, गप्टिल, गेल, मैक्सवेल

न्यूजीलैंड में सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाने वाले भारतीय बने रोहित

रोहित ने 65 रन की पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भारतीय के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया, उन्होंने रैना को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2009 में 61 रन की नाबाद पारी खेली थी।

न्यूजीलैंड में T20I में किसी भारतीय का सर्वाधिक स्कोर

रोहित शर्मा - 65 (2020)
सुरेश रैना - 61* (2009)
श्रेयस अय्यर - 58* (2020)
केएल राहुल - 57* (2020)

साथ ही रोहित ने विदेशी धरती पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने के मामले में अपना ही रिकॉर्ड और बेहतर किया।

टी20I में विदेशों में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर

रोहित शर्मा - 18* 
पॉल स्टर्लिंग - 16
विराट कोहली - 15 
क्रिस गेल - 14 
मोहम्मद शहजाद - 13 

रोहित बने न्यूजीलैंड में टी20 में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय

रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा और वह इस टीम के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक हाफ सेंचुरी मारने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने कोहली और राहुल को पीछे छोड़ा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20i में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय

3 - रोहित 
2 - कोहली, राहुल

न्यूजीलैंड में सर्वाधिक 50+ बनाने वाले भारतीय

2 - रोहित
2 - राहुल

Open in app