IND vs NZ: धोनी-जाधव की जोड़ी पहले बैटिंग में छाई, फिर ऐसे झटका रॉस टेलर का विकेट

MS Dhoni, Kedar Jadhav: धोनी और केदार जाधव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में बैटिंग में जोरदार साझेदारी के बाद रॉस टेलर का विकेट शानदार अंदाज में झटका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 26, 2019 01:43 PM2019-01-26T13:43:45+5:302019-01-26T13:51:01+5:30

India vs New Zealand: MS Dhoni, Kedar Jadhav shines in batting and getting ross taylor wicket | IND vs NZ: धोनी-जाधव की जोड़ी पहले बैटिंग में छाई, फिर ऐसे झटका रॉस टेलर का विकेट

धोनी ने रॉस टेलर को शानदार अंदाज में स्टंप आउट किया (Twitter)

googleNewsNext

धोनी और केदार जाधव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को माउंट मउंगानुइ में खेले जा रहे दूसरे वनडे में पहले बैटिंग और फिर रॉस टेलर को आउट करने में मिलकर कमाल किया। 

इन दोनों टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया के लिए पांचवें विकेट के लिए महज 28 गेंदों में 53 रन की तूफानी साझेदारी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 324 रन तक पहुंचाया। धोनी ने 33 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 48 और जाधव ने 10 गेंदों में ही 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन की नाबाद पारी खेली। 

धोनी और जाधव ने मिलकर भारतीय पारी के आखिरी ओवर में लोकी फर्गुसन के ओवर में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन ठोक डाले।

धोनी-जाधव की जोड़ी ने मिलकर किया रॉस टेलर को आउट

इसके बाद 325 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम को इन दोनों ने अपनी बेहतरीन जुगलबंदी से रॉस टेलर का कीमती विकेट झटका लिया। किवी पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर केदार जाधव पर उनकी थोड़ी सी टर्न लेती गेंद को रॉस टेलर ड्राइव करने से चूके और विकेट के पीछे से पलक झपकते हुए एमएस धोनी ने उन्हें स्टंप कर दिया। 

टेलर का पैर वैसे तो क्रीज के अंदर था, लेकिन वह महज कुछ सेंटीमीटर हवा में रह गया और इतनी सी चूक धोनी को उन्हें पविलियन लौटाने में लिए काफी रही और रॉस टेलर उनकी इस चपलता से 25 गेंदों में 22 रन बनाकर न्यूजीलैंड के चौथे विकेट के रूप में सस्तें में आउट हो गए। 

इन दोनों के अलावा भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा (87) और शिखर धवन (66) ने अर्धशतक जड़े जबकि कप्तान विराट कोहली ने 43 और अंबाती रायुडू ने 47 रन की पारी खेली। 

इस मैच में उतरने के साथ ही धोनी भारत के लिए संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक वनडे खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। अपना 334वां वनडे खेलते हुए धोनी ने मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 वनडे) का रिकॉर्ड बराबर किया। अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (463 वनडे) और राहुल द्रविड़ (340 वनडे) हैं।

Open in app