Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में क्यों फ्लॉप हुई भारतीय बल्लेबाजी, मयंक अग्रवाल ने मैच के बाद बताया कारण

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए थे।

By भाषा | Published: February 21, 2020 01:32 PM2020-02-21T13:32:35+5:302020-02-21T13:32:35+5:30

India vs New Zealand: Mayank Agarwal reasons 'wind factor' behind top-order collapse | Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में क्यों फ्लॉप हुई भारतीय बल्लेबाजी, मयंक अग्रवाल ने मैच के बाद बताया कारण

मयंक ने कहा कि तेज हवा के बीच काइल जैमीसन की सटीक गेंदबाजी ने मुश्किलें और बढा दी।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने वर्षाबाधित पहले दिन पांच विकेट 122 रन पर गंवा दिए।भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने का कारण बताया।

भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व की पेचीदा पिच पर खेलना काफी कठिन है और अपना पहला टेस्ट खेल रहे न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन की जबर्दस्त सटीक गेंदबाजी ने भारत के बल्लेबाजों की मुश्किलें और बढा दी। भारत ने वर्षाबाधित पहले दिन पांच विकेट 122 रन पर गंवा दिए।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘यहां हवा काफी तेज रफ्तार से बह रही है। आपको मैदान पर सही सामंजस्य बिठाना होता है। बतौर बल्लेबाज यह आसान नहीं है, खासकर पहले दिन।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक बल्लेबाज को कभी महसूस नहीं होता कि आप जम चुके है। लंच के बाद भी मुश्किल आ रही थी।’’

उन्होंने जैमीसन की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘उसने शानदार गेंदबाजी की और सही दिशा में गेंद डाली। उसने नयी गेंद का बखूबी इस्तेमाल किया और हमें परेशान करता रहा।’’ अग्रवाल ने कहा, ‘‘विकेट में नमी होने के कारण भी उसे मदद मिल रही थी। बल्लेबाज को उछाल का सामना करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ रहे थे जो आसान नहीं थे।’’

कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कहा कि पिच की नमी और असमान उछाल दोनों ने बल्लेबाजों की मुश्किलें बढाई। भारत के चार बल्लेबाज फुल लैंग्थ गेंद पर विकेट गंवा बैठे, लेकिन अग्रवाल ने कहा कि परेशानी की वजह ऐसी गेंदें नहीं थी।

उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ फुल लैंग्थ गेंदें ही परेशान नहीं कर रही थी। ऐसी गेंद बार बार डालते रहे तो बल्लेबाज के लिए आसानी ही हो जाती है। मिला जुलाकर लगातार अच्छी गेंदबाजी करने से ही उन्हें सफलता मिली।’’

अग्रवाल ने कहा, ‘‘एक ओवर में आप सभी छह गेंदों पर आक्रामक नहीं हो सकते। तीन या चार गेंद भी अच्छी पड़ गई और आपको लगता है कि आप बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं तो आप आक्रामक हो जाते हैं।’’

Open in app