IND vs NZ: फिनिशर की भूमिका में ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसे मिलना चाहिए मौका, गावस्कर ने दी राय

KL Rahul or Rishabh Pant: नंबर 6 की भूमिका पर खलते हुए ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसे फिनिशर की भूमिका मिलनी चाहिए, गावस्कर ने किया खुलासा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 22, 2020 12:52 PM2020-01-22T12:52:07+5:302020-01-22T12:53:39+5:30

India vs New Zealand: KL Rahul or Rishabh Pant, who should take up finisher role Sunil Gavaskar gives his opinion | IND vs NZ: फिनिशर की भूमिका में ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसे मिलना चाहिए मौका, गावस्कर ने दी राय

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बैटिंग और विकेटकीपिंग की दोहरी भूमिका निभाई

googleNewsNext
Highlightsकेएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग और विकेटकीपिंग में किया कमालऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों को मिली है न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में केएल राहुल ने बल्ले और विकेटकीपिंग दोनों में कमाल से एक नई बहस छेड़ दी है। ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से दो मैचों में विकेटकीपिंग की भी भूमिका निभाने वाले राहुल ने विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन किया। 

लेकिन महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि नंबर 6 पर खेलते हुए फिनिशर की भूमिका निभाने के मामले में पंत राहुल से आगे हैं। गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम को पंत को खिलाना चाहिए क्योंकि उनके खेलने से टीम में संतुलन बनता है। 

गावस्कर ने बताया कि पंत और राहुल में से किसे देंगे मौका?

गावस्कर ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं सीमित ओवरों के क्रिकेट में ऋषभ पंत के साथ जाऊंगा। अगर आपको नंबर 6 पर फिनिशर की जरूरत है तो ऋषभ पंत वह भूमिका निभा सकते हैं।' 

गावस्कर ने कहा, 'साथ ही वह (पंत) एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, इसलिए भारतीय बैटिंग लाइन-अप को ध्यान में रखते हुए, जहां हमारे पास शिखर धवन के रूप में केवल एक ही बाएं हाथ का बल्लेबाज है, ऐसे में अगर टॉप ऑर्डर में हमारे पास एक और बाएं हाथ का बल्लेबाज हो तो, ये टीम के लिए फायदेमंद रहेगा। इसलिए मैं ऋषभ पंत के साथ जाऊंगा।'

हालांकि एक और पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने गावस्कर से जुदा राय देते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि टीम मैनेजमेंट को केएल राहुल को मौका देना जारी रखना चाहिए, जो विकेटकीपिंग की नई भूमिका भी निभा रहे हैं। 

Open in app