न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी छोड़ने को तैयार हैं केन विलियम्सन, जानें क्या है इसके पीछे का कारण

विलियम्सन ने कहा कि पिछली नाकामियों को भुलाकर अब उनकी टीम को भारत के खिलाफ श्रृंखला पर ध्यान देना होगा।

By भाषा | Published: January 23, 2020 03:32 PM2020-01-23T15:32:39+5:302020-01-23T15:32:39+5:30

India vs New Zealand: Kane Williamson ready to step down as captain in wake of humiliating Test series loss to Australia | न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी छोड़ने को तैयार हैं केन विलियम्सन, जानें क्या है इसके पीछे का कारण

न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी छोड़ने को तैयार हैं केन विलियम्सन, जानें क्या है इसके पीछे का कारण

googleNewsNext
Highlightsविलियम्सन ने संकेत दिया कि टीम के हित में होने पर वह न्यूजीलैंड की कप्तानी छोड़ने को तैयार हैं। केन विलियम्सन ने कहा कि टीम को सही दिशा में ले जाने वाली हर बात के लिये मैं तैयार हूं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शर्मनाक हार के बाद आलोचना झेल रहे केन विलियम्सन ने गुरुवार को संकेत दिया कि टीम के हित में होने पर वह न्यूजीलैंड की कप्तानी छोड़ने को तैयार हैं। यह पूछने पर कि क्या वह अभी भी तीनों प्रारूपों में कप्तानी करना चाहते हैं, विलियम्सन ने कहा, ‘‘मेरा हमेशा से यह सोचना रहा है कि टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ क्या है। यदि ऐसा लगता है कि टीम के लिए यही अच्छा है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम को सही दिशा में ले जाने वाली हर बात के लिये मैं तैयार हूं। यह कोई निजी बात नहीं, टीम की बात है।’’ विलियम्सन ने कहा कि पिछली नाकामियों को भुलाकर अब उनकी टीम को भारत के खिलाफ श्रृंखला पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘आपको आगे बढते रहना होगा। शेड्यूल ऐसा है कि चुनौतियां काफी तेजी से और बड़ी होती है। हमारे सामने भारत जैसी टीम है जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है लेकिन टी20 में अलग है । हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं।’’

कीवी कप्तान ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलना सबक जैसा है। उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बाद थोड़ा ब्रेक मिला जो अच्छा है। आप कभी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होते और इस तरह की हार के बाद और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।’’

न्यूजीलैंड को पिछले साल भारत ने वनडे श्रृंखला में हराया, लेकिन उसके बाद उन्होंने टी20 श्रृंखला जीती। भारतीय टीम घरेलू सत्र में लगातार अपराजेय रही है और यहां भी जीत के इरादे से उतरेगी। उन्होंने कहा, ‘‘छोटे मोटे सुधार की बात है। कई बार अच्छे या बुरे दिन आते हैं, जिनके बाद वापसी करना अहम होता है। हम इससे सबक लेकर बेहतर खेल दिखाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम विश्व स्तरीय है और आईपीएल से उसे काफी अच्छे क्रिकेटर मिले हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट स्पर्धाओं में से एक है। इसकी वजह से भारत के पास इतने सारे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।’’

Open in app