Ind vs NZ: सीरीज जीत के बाद गांगुली का बयान, कहा टीम इंडिया बाकी मैचों में दे इस युवा खिलाड़ी को मौका

Sourav Ganguly: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी के दो मैचों में शुभमन गिल को मौका देना चााहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 29, 2019 05:23 PM2019-01-29T17:23:20+5:302019-01-29T17:24:20+5:30

India vs New Zealand: India should play Shubman Gill in remainder of ODI series, says Sourav Ganguly | Ind vs NZ: सीरीज जीत के बाद गांगुली का बयान, कहा टीम इंडिया बाकी मैचों में दे इस युवा खिलाड़ी को मौका

गांगुली ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी के दो मैचों में शुभमन गिल को मौका मिलना चाहिए (AFP)

googleNewsNext

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने सोमवार को न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है। भारत ने अब तक सीरीज के तीनों मैचों में न्यूजीलैंड को खेल के हर क्षेत्र में मात दी है। 

टीम इंडिया की सीरीज जीत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी के दो मैचों के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका दिया जाना चाहिए। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे शुभमन गिल को केएल राहुल की जगह भारतीय टीम में न्यूजीलैंड दौरे के लिए शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें अभी अपने इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला है। 

गांगुली ने इंडिया टीवी से बातचीत में केदार जाधव की तारीफ की और साथ ही बाकी के दो वनडे में शुभमन गिल को मौका दिया जाना चाहिए। 

गांगुली ने कहा, 'केदार ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का परिणाम बदल सकते हैं। वह मैच के दबाव को अच्छे से संभाल सकते हैं जैसा कि हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखा है। वह गेंद के साथ भी उपयोगी हैं और विकेट लेते हैं। आप धोनी को नंबर 4 पर उतार सकते हैं, केदार को पांचवें नंबर पर उतार सकते हैं, आपके पास शुभमन गिल के रूप में एक बल्लेबाज है, जिन्हें बाकी मैचों में खेलना चाहिए।' 

इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने भी तीसरे वनडे से पहले गिल के डेब्यू के संकेत दिए थे और उनकी तारीफ करते हुए कहा था, 'शुभमन गिल बहुत ही बेहतरीन प्रतिभा हैं और मैंने उन्हें नेट्स में बैटिंग करते हुए देखा है, और मैं हैरान था कि मैं 19 साल की उम्र में उनका 10 फीसदी भी नहीं था। उनके अंदर ये आत्मविश्वास है और ये भारतीय क्रिकेट के लिए महान है।'  

Open in app