IND vs NZ, 3rd T20: टीम इंडिया में हो सकते हैं दो बदलाव, ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

India predicted XI: न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में भारतीय टीम में दो बदलाव हो सकते हैं, इस युवा खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 9, 2019 03:55 PM2019-02-09T15:55:52+5:302019-02-09T16:09:53+5:30

India vs New Zealand: India predicted XI for 3rd T20, Shubman Gill, Kuldeep Yadav might be included into playing XI | IND vs NZ, 3rd T20: टीम इंडिया में हो सकते हैं दो बदलाव, ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 हैमिल्टन में खेला जाएगा (AFP)

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकती हैभारत ने ऑकलैंड में खेला गए दूसरे टी20 में 7 विकेट से जीत दर्ज की थीन्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में खेला गया पहला टी20 मैच 80 रन से जीता था

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 80 रन से मिली करारी हार के बाद जोरदार वापसी करते हुए टीम इंडिया ने ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए हैमिल्टन में रविवार को खेले जाने वाले आखिरी मैच को फाइनल बना जैसा बना दिया। 

भारत ने दूसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को खेल के हर क्षेत्र में मात देते हुए किवीलैंड में अपनी पहली टी20 जीत दर्ज की। अब टीम इंडिया जब रविवार को हैमिल्टन टी20 में उतरेगी तो उसकी नजरें मैच जीतते हुए सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। 

एक नजर डालते हैं तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में। माना जा रहा है कि भारतीय टीम में दो बदलाव हो सकते हैं।

तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

ओपनिंग जोड़ी: पहले दो मैचों की तरह ही तीसरे मैच में भी रोहित शर्मा और शिखर धवन ही ओपनिंग की जिम्मेदारी में उतर सकते हैं। रोहित और धवन की जोड़ी ने दूसरे मैच में 79 रन की तूफानी साझेदारी की थी। रोहित ने 29 गेंदों में 50 रन और धवन ने 30 रन की शानदार पारी खेली थी।

मिडिल ऑर्डर: मिडिल ऑर्डर में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले मैच में खेले विजय शंकर की जगह युवा शुभमन गिल को डेब्यू का मौका मिल सकता है। शुभमन गिल को न्यूजीलैंड वनडे में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन वह दो वनडे में 9 और 7 के स्कोर ही बना पाए थे। शुभमन गिल के अलावा मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत, एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक उतरेंगे। पंत ने दूसरे टी20 में भारत की जीत में 40 रन और धोनी ने 20 रन की नाबाद पारी खेली थी।

ऑलराउंडर्स: पहले दो टी20 की तरह ही दूसरे टी20 में भी ऑलराउंडर्स की भूमिका में पंड्या ब्रदर्स हार्दिक और क्रुणाल ही नजर आएंगे। दूसरे टी20 में क्रुणाल पंड्या ने टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक 3 विकेट झटके थे। हार्दिक ने पिछले दो टी20 में तीन विकेट लिए हैं।

तेज गेंदबाज: तेज गेंदबाजी का जिम्मा एक बार फिर से भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद के कंधों पर होगा। पहले टी20 में काफी महंगे साबित होने के बाद भुवी ने दूसरे टी20 में 4 ओवर में 29 रन देकर टिम सेफर्ट को सस्ते में आउट किया, जिन्होंने पहले टी20 में 84 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। वहीं खलील अहमद ने दूसरे टी20 में 27 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

स्पिन गेंदबाज: अब तक इस टी20 सीरीज में नहीं खेले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को तीसरे टी20 में मौका मिल सकता है। युजवेंद्र चहल तीसरे टी20 में काफी महंगे साबित हुए थे और 4 ओवर में 37 रन लुटा दिए थे।  

Open in app