Ind vs NZ: टीम इंडिया न्यूजीलैंड में खेलेगी 5 वनडे, 3 टी20, जानिए सीरीज का पूरा कार्यक्रम, दोनों टीमें, कहां से देख सकते हैं लाइव प्रसारण

India vs New Zealand 2019: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर 23 जनवरी से 10 फरवरी तक 5 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जानिए पूरा शेड्यूल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 20, 2019 12:37 PM2019-01-20T12:37:24+5:302019-01-20T12:37:24+5:30

India vs New Zealand: Full Schedule, Squads, timing, Live Streaming telecast, India tour of New Zealand | Ind vs NZ: टीम इंडिया न्यूजीलैंड में खेलेगी 5 वनडे, 3 टी20, जानिए सीरीज का पूरा कार्यक्रम, दोनों टीमें, कहां से देख सकते हैं लाइव प्रसारण

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर खेलेगी 5 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में पहली बार टेस्ट सीरीज और द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत के बाद अब टीम इंडिया 23 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड के इस दौरे पर टीम इंडिया कोई टेस्ट मैच नहीं खेलेगी और ये सिर्फ सीमित ओवरों की सीरीज होगी। 

न्यूजीलैंड के इस दौरे पर टीम इंडिया 23 जनवरी से 3 फरवरी तक पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया इस दौरे पर 6 फरवरी से 10 फरवरी तक तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। 

30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप से पहले ये दौरा टीम इंडिया को अपनी बेस्ट प्लेइंग की तलाश करने में भी मदद करेगा। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में जीत के बावजूद अभी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें वर्ल्ड कप से पहले सुधार करना है। न्यूजीलैंड के इस दौरे पर भारत अपने दो स्टार खिलाड़ियों हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के बिना उतरेगा, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी एक टीवी शो में अपनी अनुचित टिप्पणियों के लिए निलंबित हैं। 

India vs New Zealand 2019: भारत के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम

India vs New Zealand 2019: वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम

पहला वनडे: 23 जनवरी, नेपियर (7.30 IST)
दूसरा वनडे: 26 जनवरी, माउंट मैंगानुई (7.30 IST)
तीसरा वनडे: 28 जनवरी,  माउंट मैंगानुई (7.30 IST)
चौथा वनडे: 31 जनवरी, हैमिल्टन (7.30 IST)
पांचवां वनडे: 3 फरवरी, वेलिंगटन (7.30 IST)

India vs New Zealand 2019: टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

पहला टी20: 6 फरवरी, वेलिंगटन (12.30 IST)
दूसरा टी20: 8 फरवरी, ऑकलैंड (12.30 IST)
तीसरा टी20: 10 फरवरी, हैमिल्टन (12.30 IST)

India vs New Zealand 2019: कहां से देख सकते हैं लाइव मैच, स्ट्रीमिंग

भारत और न्यूजीलैंड की सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। साथ ही इनकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। आप इन मैचों के लाइव अपडेट्स और ताजातरीन खबरों के लिए lokmatnews.in पर आ सकते हैं।

India vs New Zealand 2019: जानिए कैसी हैं दोनों टीमें

भारत की वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, शुभमन गिल। 

भारत की टी20 टीम:विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, शुभमन गिल, विजय शंकर

न्यूजीलैंड वनडे टीम (पहले तीन मैचों के लिए): केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, कोलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

Open in app