IND Vs NZ: सचिन ने जब खेली 186 रनों की पारी, भारत-न्यूजीलैंड के बीच ये हैं 5 सबसे रोमांचक वनडे मुकाबले

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 104 वनडे मैच खेले गये हैं और इसमें टीम इंडिया ने 51 में जीत हासिल की है।

By विनीत कुमार | Published: January 21, 2019 04:29 PM2019-01-21T16:29:29+5:302019-01-21T16:29:29+5:30

india vs new zealand five most interesting clashes in odi history | IND Vs NZ: सचिन ने जब खेली 186 रनों की पारी, भारत-न्यूजीलैंड के बीच ये हैं 5 सबसे रोमांचक वनडे मुकाबले

सचिन, कपिल और सहवाग (फाइल फोटो)

googleNewsNext

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे सीरीज का आगाज 23 जनवरी से होना है। भारतीय टीम ने 2013-14 में आखिरी बार न्यूजीलैंड का दौरा किया था और तब महेंद्र सिंह की कप्तानी में टीम इंडिया को पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से हार का सामना करना पड़ा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 104 वनडे मैच खेले गये हैं और इसमें टीम इंडिया ने 51 में जीत हासिल की है। 

वैसे भारत के न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज की बात करें तो उसने 7 में से केवल एक सीरीज पर कब्जा जमाया है। भारत ने यह कमाल 2008-09 में धोनी की कप्तानी में किया था। बहरहाल, हम आपको बताने जा रहे हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये 5 सबसे रोमांचक वनडे मुकाबलों के बारे में.....

कपिल देव और चेतन शर्मा की गेंद ने मचाया कोहराम

कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज (1985-86) के छठे मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत को केवल 113 पर समेट दिया। न्यूजीलैंड के लिए यह लक्ष्य आसान होना चाहिए था पर कपिल देव और चेतन शर्मा की गेंदबाजी ने किवी बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ली। कपिल ने 10 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं, चेतन शर्मा ने भी 8 ओवर में 26 रन लेते हुए तीन बल्लेबाजों को आउट किया। आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवाकर 41वें ओवर में 115 रन बनाकर जीत हासिल की पर इस मैच की रोमांचकता ने फैंस का दिल जीत लिया।

सचिन तेंदुलकर की बैटिंग ने किया न्यूजीलैंड को पस्त

साल 1999 में न्यूजीलैंड ने भारत का दौरा किया और और तब उसे पांच वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-2 से हराया। इसी सीरीज के दूसरे मैच में सचिन की जबर्दस्त बल्लेबाजी देखने को मिली। इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट गंवाकर 376 रन बनाये। सचिन ने इस मैच में बेहतरीन पारी खेली और 150 गेंदों पर नाबाद 186 रन बनाये। सचिन ने इस पारी में तीन छक्के और 20 चौके लगाये। वहीं, राहुल द्रविड़ ने भी 153 गेंदों पर 153 रन बनाये। द्रविड़ ने भी इस पारी में दो छक्के और 15 चौके जड़े। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 33.1 ओवर में 202 रनों पर सिमट गई।

सहवाग के शतक के बावजूद भारत की मुश्किल जीत

यह सात मैचों की सीरीज का छठा मैच था। भारत के लिए यह पूरी सीरीज बेहद खराब रही। भारत को इस सीरीज में 5-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसी सीरीज के छठे मैच में भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड को 199 रनों पर रोकने में सफल रहे। जवाब में भारत ने लक्ष्य तो हासिल कर लिया लेकिन इसके लिए उसे 9 विकेट गंवाने पड़े। वीरेंद्र सहवाग ने इस मैच में 112 रन बनाये और चौथे विकेट के तौर पर 48वें ओवर में पवेलियन लौटे। इसके बाद हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों के आउट होने का सिलसिला शुरू हुआ और 48.2 ओवर तक टीम ने 9 विकेट गंवा दिये थे। आखिरकार भारत को जवागल श्रीनाथ और आशिष नेहरा (1 नाबाद) ने जीत दिला दी।

तेंदुलकर-युवराज का धमाल

धोनी के नेतृत्व में 2009 में भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में सचिन और युवराज सिंह के बल्ले ने धमाल मचाया। सचिन (163) और युवराज (87) की बदौलत भारत ने 4 विकेट गंवाकर 392 रन बनाये। धोनी ने भी 68 रन बनाये। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 334 रनों पर सिमट गई। भारत ने ये मैच 58 रनों से जीता। इसी दौरे पर भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज भी अपने नाम की।

भारत को जब घर में मिली हार

साल 2016 में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत का दौरा किया और दो मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट गंवाकर 242 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम केवल 236 पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने तीन विकेट झटके। वहीं, ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गप्टिल ने भी दो-दो विकेट झटके। भारत ने हालांकि पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की। भारत ने इस सीरीज का पहला, तीसरा और पांचवां मैच जीता। दूसरे और चौथे मैच में न्यूजीलैंड विजयी रहा।

Open in app