IND vs NZ: संजय मांजरेकर ने बताए टीम इंडिया के उन दो गेंदबाजों के नाम, जो न्यूजीलैंड में पैदा कर सकते थे बड़ा अंतर

Sanjay Manjrekar: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बताया है कि न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कौन से दो गेंदबाज ज्यादा प्रभावशाली साबित हो सकते थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 3, 2020 03:13 PM2020-03-03T15:13:52+5:302020-03-03T15:19:27+5:30

India vs New Zealand: Bhuvi and Deepak Chahar would have made a much bigger impact: Sanjay Manjrekar | IND vs NZ: संजय मांजरेकर ने बताए टीम इंडिया के उन दो गेंदबाजों के नाम, जो न्यूजीलैंड में पैदा कर सकते थे बड़ा अंतर

संजय मांजरेकर ने बताए दो भारतीय गेंदबाजों के नाम जो न्यूजीलैंड में साबित होते ज्यादा प्रभावशाली (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज में दी 2-0 से करारी शिकस्तटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 2 टेस्ट की 4 पारियों में बना सके 38 रन

टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान गेंदबाजों की मददगार पिचों पर दमदार प्रदर्शन करने की उम्मीद थी। लेकिन किवी गेंदबाजों ने अपने अच्छे प्रदर्शन से उन्हें उन्नीस साबित कर दिया। टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमीसन, नील वैगनर और कोलिन डि ग्रैंडहोम ने भारतीय बल्लेबाजों को पूरी सीरीज दबाव में रखा।  

भारतीय टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में किवी टीम के हाथों 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर एक सवाल के जवाब में बताया है कि वे कौन से दो भारतीय गेंदबाज थे, जो न्यूजीलैंड की परिस्थितियों में ज्यादा असरदार साबित होते। 

मांजरेकर ने बताया कौन से दो गेंदबाज पैदा करते न्यूजीलैंड में अंतर

मांजरेकर ने ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में कहा, 'भुवी और चाहर की गेंदबाज स्टाइल टेस्ट के लिए जो परिस्थितियां थीं, उसके लिए ज्यादा अनुकूल होती। गेंदबाज के तौर पर ग्रैंडहोम की प्रभावशीलता देखिए।'

भुवनेश्वर कुमार स्पोर्ट्स हार्निया की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए थे। वहीं सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर भी चोट का शिकार हो गए। 

मांजरेकर ने जो कहा वह गलत भी नहीं है, क्योंकि भुवनेश्वर और चाहर दोनों ही स्विंग गेंदबाज हैं, और दोनों में ही पिच से सबसे ज्यादा मदद हासिल करने की क्षमता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी इकाई ने फिर भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम इंडिया की बैटिंग ने उसे सबसे ज्यादा निराश किया और क्लीन स्वीप की वजह बना।

Open in app