VIDEO: बोल्ट की गेंद को समझ नहीं सके महेंद्र सिंह धोनी, कुछ इस तरह गंवा बैठे विकेट

India vs New Zealand, 5th ODI: अंबाती रायुडु की बड़ी अर्धशतकीय पारी और हार्दिक पंड्या की आखिरी क्षणों की विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत ने शीर्ष क्रम की और एक और नाकामी के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में 49.5 ओवर में 252 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 3, 2019 01:44 PM2019-02-03T13:44:34+5:302019-02-03T13:50:55+5:30

India vs New Zealand, 5th ODI: ms dhoni bowled on trent boult ball, watch this video | VIDEO: बोल्ट की गेंद को समझ नहीं सके महेंद्र सिंह धोनी, कुछ इस तरह गंवा बैठे विकेट

VIDEO: बोल्ट की गेंद को समझ नहीं सके महेंद्र सिंह धोनी, कुछ इस तरह गंवा बैठे विकेट

googleNewsNext

भारत-न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में पांचवें वनडे मैच में टीम इंडिया ने 49.5 ओवर में 252 रन बनाए। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर वापसी की, लेकिन बल्ले से फैंस को निराश कर दिया। धोनी 6 गेंदों में महज 1 रन बनाकर आउट हुए।

17 रन पर 3 विकेट खोने के बाद धोनी क्रीज पर आए। माही ने अभी अपना खाता खोला ही था, कि बोल्ट की गेंद को रक्षात्मक अंदाज में खेलने की कोशिश में वह पूरी तरह बीट हो गए। बॉल सीधे स्टंप्स पर जा लगी और बेल्स बिखर गईं।


टीम इंडिया ने दिया 253 रन टारगेट: अंबाती रायुडु की बड़ी अर्धशतकीय पारी और हार्दिक पंड्या की आखिरी क्षणों की विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत ने शीर्ष क्रम की और एक और नाकामी के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में 49.5 ओवर में 252 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन जल्द ही उसका स्कोर चार विकेट पर 18 रन हो गया। भारतीय मध्यक्रम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था और ऐसे में वह आज अपेक्षाओं पर खरा उतरा। 

रायुडु (113 गेंदों पर 90 रन) और विजय शंकर (64 गेंदों पर 45 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 98 रन जोड़कर भारत को शुरुआती झटकों से उबारा जबकि पंड्या ने स्लॉग ओवरों में 22 गेंदों पर 45 रन की तुफानी पारी खेली जिसमें पांच छक्के शामिल हैं। इन तीनों के अलावा केदार जाधव (45 गेंदों पर 34 रन) ही दोहरे अंक में पहुंचे। रायुडु और जाधव ने छठे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 35 रन देकर चार विकेट लिये जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 39 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। 

Open in app