VIDEO: रायुडू की गलती से अर्धशतक चूके विजय शंकर, फैंस ने लगा दी जमकर क्लास

India vs New Zealand, 5th ODI: रायुडु (113 गेंदों पर 90 रन) और विजय शंकर (64 गेंदों पर 45 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 98 रन जोड़कर भारत को शुरुआती झटकों से उबारा जबकि पंड्या ने स्लॉग ओवरों में 22 गेंदों पर 45 रन की तुफानी पारी खेली जिसमें पांच छक्के शामिल हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 3, 2019 02:30 PM2019-02-03T14:30:41+5:302019-02-03T20:43:56+5:30

India vs New Zealand, 5th ODI: fans blames ambati rayudu for running vijay shankar out in wellington | VIDEO: रायुडू की गलती से अर्धशतक चूके विजय शंकर, फैंस ने लगा दी जमकर क्लास

VIDEO: रायुडू की गलती से अर्धशतक चूके विजय शंकर, फैंस ने लगा दी जमकर क्लास

googleNewsNext
Highlightsरायुडु ने 113 गेंदों में खेली 90 रन की पारी।अर्धशतक से महज 5 रन से चूके विजय शंकर।

India vs New Zealand, 5th ODI: अंबाती रायुडु की अर्धशतकीय पारी और हार्दिक पंड्या की विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत ने शीर्ष क्रम की नाकामी के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में 49.5 ओवर में 252 रन का स्कोर खड़ा किया। वेलिंगटन में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन जल्द ही उसका स्कोर चार विकेट पर 18 रन हो गया। भारतीय मध्यक्रम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था और ऐसे में वह आज अपेक्षाओं पर खरा उतरा। 

रायुडु (113 गेंदों पर 90 रन) और विजय शंकर (64 गेंदों पर 45 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 98 रन जोड़कर भारत को शुरुआती झटकों से उबारा जबकि पंड्या ने स्लॉग ओवरों में 22 गेंदों पर 45 रन की तुफानी पारी खेली जिसमें पांच छक्के शामिल हैं। इन तीनों के अलावा केदार जाधव (45 गेंदों पर 34 रन) ही दोहरे अंक में पहुंचे। रायुडु और जाधव ने छठे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 35 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 39 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

रायुडू ने भले ही 90 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन फैंस ने उन्हें इसके बावजूद जमकर ट्रोल किया। दरअसल 31.5 ओवर में कॉलिन मुनरो की लेंथ डिलीवरी को शंकर ने मिड विकेट की दिशा में खेला। शंकर ने सिंगल के लिए कुछ आगे आकर रायुडू को कॉल की, लेकिन रायुडू ने उस वक्त रोक दिया। जैसे ही गेंद जिम्मी नीशाम के पीछे गई, रायुडू ने दौड़ लगा दी। शंकर को अनमने ढंग से खतरे की दिशा में भागना पड़ा और वह रन आउट हो गए। उस वक्त शंकर 45 रन बना चुके थे और वह महज 5 रन से अपना अर्धशतक चूक गए। फैंस ने इसके बाद सोशल मीडिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया।









Open in app