IND vs NZ, 4th T20I: विराट कोहली का खुलासा, 'सुपर ओवर' में अपने बदले इस खिलाड़ी को भेजने का था प्लान

IND vs NZ, 4th T20I: न्यूजीलैंड को आखिरी दो ओवरों में 11 रन चाहिए थे और उसके सात विकेट बचे हुए थे लेकिन मैच टाई छूट गया और आखिर में सुपर ओवर में भारतीय टीम अव्वल साबित हुई।

By भाषा | Published: January 31, 2020 06:13 PM2020-01-31T18:13:44+5:302020-01-31T18:56:38+5:30

India vs New Zealand, 4th T20I: Could not have asked for more exciting games: Virat Kohli after Super Over win in Wellington T20I | IND vs NZ, 4th T20I: विराट कोहली का खुलासा, 'सुपर ओवर' में अपने बदले इस खिलाड़ी को भेजने का था प्लान

IND vs NZ, 4th T20I: विराट कोहली का खुलासा, 'सुपर ओवर' में अपने बदले इस खिलाड़ी को भेजने का था प्लान

googleNewsNext

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों के सुपरओवरों में छूटने से उन्होंने महत्वपूर्ण सीख मिली, आखिर तक शांतचित बने रहना और मौका मिलने पर वापसी करना। न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरे मैच में अच्छी स्थिति में होने के बावजूद जीत दर्ज नहीं कर पायी जबकि भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से बढ़त बनायी।

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘पिछले दो मैचों में मैंने नयी सीख ली, जब विरोधी टीम अच्छा खेल रही हो तो आखिर तक शांतचित बने रहना और वापसी की कोशिश करना।’’ न्यूजीलैंड को आखिरी दो ओवरों में 11 रन चाहिए थे और उसके सात विकेट बचे हुए थे लेकिन मैच टाई छूट गया और आखिर में सुपर ओवर में भारतीय टीम अव्वल साबित हुई। भारतीय कप्तान ने कहा कि लगातार दो सुपर ओवर में जीत दर्ज करने से टीम के जज्बे का पता चलता है। कोहली ने कहा, ‘‘हम इससे अधिक रोमांचक मैचों की उम्मीद नहीं कर सकते। हमने इससे पहले सुपर ओवर नहीं खेले थे और अब हमने दो में जीत दर्ज की। इससे टीम के जज्बे का पता चलता है।’’ 

संजू सैमसन मैच में खास योगदान नहीं दे पाये लेकिन कोहली ने कहा कि एक समय वह केएल राहुल के साथ उन्हें सुपर ओवर के लिये भेजने की सोच रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘शुरू में हम सैमसन और केएल को सुपर ओवर में भेजने की सोच रहे थे, लेकिन तब केएल ने कहा कि मुझे बल्लेबाजी करनी चाहिए।’’ कोहली ने युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की भी तारीफ की जो शुक्रवार को विकेट नहीं ले पाये। उन्होंने कहा, ‘‘सैनी ने अपनी तेजी से फिर प्रभावित किया। हमने जिस तरह का खेल दिखाया उस पर हमें गर्व है।’’ 

नियमित कप्तान केन विलियमसन के चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड की कमान संभालने वाले टिम साउदी ने कहा कि उन्होंने भारत को मौके दिये जिसने इसका पूरा फायदा उठाया। साउदी ने कहा, ‘‘हमने खुद को जिस तरह की परिस्थितियों में रखा उसमें यह मुश्किल था। हमने उन्हें मौका दिया और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया।’’ 

शार्दुल ठाकुर ने 33 रन देकर दो विकेट लिये और न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ओवर किया जिसमें कीवी टीम को केवल सात रन चाहिए थे। ठाकुर ने कहा, ‘‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। हमने इस तरह के कड़े मैच में जीत दर्ज की। हम इन दो मैचों में इससे अधिक उम्मीद नहीं कर सकते। पिछले दो मैचों से हमने सीखा कि उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए।’’ श्रृंखला का आखिरी मैच रविवार को माउंट मौनगानुई में खेला जाएगा।

Open in app