IND vs NZ: भारत ने टी20 सीरीज में बनाए कुल 513, पंड्या बंधुओं ने 7 विकेट चटका लुटा दिए 250 रन

India vs New Zealand, 3rd T20I: तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया 208 रन ही बना सकी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 10, 2019 06:16 PM2019-02-10T18:16:15+5:302019-02-10T18:16:15+5:30

India vs New Zealand, 3rd T20I: Hardik-krunal take only 7 wicket in this series | IND vs NZ: भारत ने टी20 सीरीज में बनाए कुल 513, पंड्या बंधुओं ने 7 विकेट चटका लुटा दिए 250 रन

IND vs NZ: भारत ने टी20 सीरीज में बनाए कुल 513, पंड्या बंधुओं ने 7 विकेट चटका लुटा दिए 250 रन

googleNewsNext

India vs New Zealand, 3rd T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे टी20 मैच में 4 रन से हरा सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस श्रृंखला में पंड्या बंधुओं ने मिलकर 7 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें कुल 250 रन खर्चने पड़ गए। किसी द्विपक्षीय श्रृंखला में सबसे अधिक रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाजों की बात करें, तो इसमें अब हार्दिक पंड्या (131), खलील अहमद (122) और क्रुणाल पंड्या (119) का नाम शुमार हो गया है।

आंकड़ों पर नजर डालें, तो क्रुणाल पंड्या ने तीनों मैचों में क्रमश: 37/1, 28/3, 54/0, जबकि उनके छोटे भाई हार्दिक ने 51/2, 36/1, 44/0 लुटाए हैं। इस दौरान क्रुणाल ने 4 और हार्दिक ने 3 यानी कुल 7 ही विकेट चटकाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने तीन मैचों में 24 ओवरों में 10.41 रन प्रति ओवर की दर से 250 रन लुटा दिए। वहीं टीम इंडिया ने इस सीरीज में 513 (139/10, 162/3 और 208/6) ही रन बनाए।

Open in app