IND vs NZ, 3rd ODI: करियर में दूसरी बार रोहित शर्मा के साथ हुआ ऐसा

India vs New Zealand, 3rd ODI: रोहित शर्मा 199 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 31 बार नाबाद रहते हुए रोहित 7799 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में रोहित 22 शतक, 3 दोहरे शतक और 39 अर्धशतक लगा चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 28, 2019 02:06 PM2019-01-28T14:06:22+5:302019-01-28T15:04:58+5:30

India vs New Zealand, 3rd ODI: Rohit Sharma got out stumped only twice since the start of 2012 in International cricket | IND vs NZ, 3rd ODI: करियर में दूसरी बार रोहित शर्मा के साथ हुआ ऐसा

IND vs NZ, 3rd ODI: करियर में दूसरी बार रोहित शर्मा के साथ हुआ ऐसा

googleNewsNext

India vs New Zealand, 3rd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 जनवरी को बे-ओवल में रोहित शर्मा स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे। रोहित ने इस पारी में 77 गेंदों पर 5 बाउंड्री की मदद से 62 रन बनाए। अंतर्राष्ट्रीय करियर में रोहित के साथ ऐसा महज दूसरी बार हुआ, जब वह स्टंप आउट हुए हों। इससे पहले 2010 में वह दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ इस तरीके से आउट हुए थे।

प्रदर्शन पर एक नजर: रोहित शर्मा 27 टेस्ट की 47 पारियों में 7 बार नाबाद रहते 1585 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 199 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 31 बार नाबाद रहते हुए रोहित 7799 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में रोहित 22 शतक, 3 दोहरे शतक और 39 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 90 मुकाबलों में वह 2237 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 173 मैचों में 1 शतक और 34 अर्धशतकों की मदद से 4493 रन बनाए हैं।

बता दें कि भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन पर आउट हो गई। रॉस टेलर ने 106 गेंद में 93 रन बनाए। टाम लाथम ने 64 गेंद में 51 रन की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 41 रन देकर तीन विकेट लिए।

भारत जब टारगेट का पीछा करने उतरा, तो 39 रन के स्कोर पर उसे शिखर धवन (28) के रूप में जल्द पहला झटका लग गया। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने जीत की नींव रखी दी। रोहित 62, जबकि कोहली 60 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टीम को जीत तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अंबाती रायुडू (नाबाद 40) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 38) ने संभाली और 7 ओवर शेष रहते भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी। इसी के साथ 5 वनडे मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से अपने कब्जे में कर लिया है।

Open in app