IND vs NZ: न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत में कोलिन डि ग्रैंडहोम का धमाका, 21 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़कर रचा इतिहास

Colin de Grandhomme: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोलिन डि ग्रैंडहोम ने भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की जोरदार जीत में तूफानी पारी खेली

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 11, 2020 03:31 PM2020-02-11T15:31:12+5:302020-02-11T15:38:05+5:30

India vs New Zealand, 3rd ODI: Colin de Grandhomme shines with 21 ball fifty in New Zealand historic win | IND vs NZ: न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत में कोलिन डि ग्रैंडहोम का धमाका, 21 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़कर रचा इतिहास

कोलिन डि ग्रैंडहोम ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में खेली 28 गेंदों में 58 रन की तूफानी पारी

googleNewsNext
Highlightsकोलिन डि ग्रैंडहोम ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में जड़ा 21 गेंदों में अर्धशतकडि ग्रैंडहोम की पारी की मदद से 5 विकेट से जीता न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोलिन डि ग्रैंडहोम ने भारत के खिलाफ मंगलवार को माउंट मैउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में महज 21 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोकते हुए नया इतिहास रच दिया। ग्रैंडहोम की तूफानी पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने इस मैच में भारत को 5 विकेट से हराते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।  

ये भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 31 साल बाद मिली पहली क्लीन स्वीप हार है। इससे पहले उसे 1989 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में 0-5 से शिकस्त मिली थी।  

कोलिन डि ग्रैंडहोम ने तूफानी अर्धशतक से रचा इतिहास

न्यूजीलैंड की इस जीत में हेनरी निकोल्स (80) और मार्टिन गप्टिल (66) के अर्धशतकों के अलावा 28 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 58 रन की नाबाद पारी खेलने वाले ग्रैंडहोम का भी अहम योगदान रहा।

ग्रैंडहोम ने महज 21 गेदों में अर्धशतक ठोका और वह भारत के खिलाफ वनडे में कुल चौथे सबसे तेज और न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।  

भारत के खिलाफ वनडे में सबसे तेज अर्धशतक (वनडे)

18 ग्लेन मैक्सेवल, बेंगलुरु, 2013
20 शाहिद अफरीदी, कानपुर, 2005
21 डेविड मिलर, फरीदाबाद, 2002
21 कोलिन डि ग्रैंडहोम, माउंट मैउंगानुई, 2020 *

भारत से जीत के लिए मिले 297 रन के लक्ष्य के जवाब में किवी टीम ने जीत का लक्ष्य 47.1 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए हेनरी निकोल्स ने 80, मार्टिन गप्टिल ने 66 और कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 28 गेंदों में 58 रन बनाए। ग्रैंडहोम ने टॉम लाथम के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 80 रन की अविजित साझेदारी की, लाथम 32 रन बनाकर रहे नाबाद।  

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल की 112 और श्रेयस अय्यर की 62 रन की पारियों की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट पर 296 रन बनाए। 

Open in app