IND vs NZ, 2nd Test: सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने होगा भारतीय बल्लेबाजों का कड़ा 'इम्तिहान'

India vs New Zealand, 2nd Test Preview: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के हेग ओवल मैदान पर खेला जाएगा, जानिए दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी

By भाषा | Published: February 28, 2020 02:03 PM2020-02-28T14:03:12+5:302020-02-28T14:03:12+5:30

India vs New Zealand 2nd Test Preview, Analysis, India Face tough New Zealand Test In Must-Win Encounter in Christchurch | IND vs NZ, 2nd Test: सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने होगा भारतीय बल्लेबाजों का कड़ा 'इम्तिहान'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा

googleNewsNext
Highlightsटीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में कर सकती है बदलाव, जडेजा को मिल सकता है मौकापहले टेस्ट में नहीं खेले नील वैगनर को हो सकती है किवी टीम में वापसी

क्राइस्टचर्च: विपरीत परिस्थितियों में सम्मान को ठेस पहुंचने और तकनीकी खामियों के खुलकर सामने आने के बाद भारत की मशहूर बल्लेबाजी लाइन अप को न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में फिर से कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा क्योंकि कीवी तेज गेंदबाज शॉर्ट पिच गेंदों के अपने मारक अस्त्र का खुलेआम इस्तेमाल करने के लिये तैयार हैं।

वेलिंगटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज नहीं चल पाये थे और टीम को दस विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारतीय बल्लेबाजी को इस प्रदर्शन से बुरी तरह हिलाकर रख दिया और कोच रवि शास्त्री भी इससे सहमत हैं।

कोच शास्त्री ने कहा, टीम इंडिया को झटका लगना जरूरी था'

शास्त्री ने दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘इस तरह का झटका मिलना भी सही है क्योंकि इससे आपका दिमाग खुल जाता है। जब आप हमेशा खुले रास्ते पर चल रहे होते हैं और हार का स्वाद नहीं चखते तो इससे आप का दिमाग कुंद पड़ सकता है।’’

हेगले ओवल की घसियाली पिच पर शनिवार को विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे जैसे बल्लेबाजों को और कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। इस मैदान पर न्यूजीलैंड ने एक मैच को छोड़कर अब तक सभी मैच जीते हैं। शार्ट पिच गेंदों के धुरंधर नील वैगनर की इस मैच में वापसी हुई है और वे टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन के साथ मिलकर राउंड द विकेट गेंदबाजी करके पसली को निशाने बना सकते हैं।

पृथ्वी शॉ खेलेंगे दूसरा टेस्ट मैच

ऐसे में स्वाभाविक है कि भारतीय बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा होगी। भारत के लिये अच्छी खबर यह है कि पृथ्वी शॉ ने नेट्स पर अभ्यास किया तथा कोच की निगरानी में उन्होंने लंबे समय तक बल्लेबाजी की। इस बीच कप्तान कोहली ने भी उन्हें कुछ गुर सिखाये। शास्त्री ने कहा, ‘‘पृथ्वी खेलने के लिये तैयार हैं।’’

क्या रवींद्र जडेजा को मिलेगी जगह?

भारतीय टीम चाहेगी कि अंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा में से कोई सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी करे क्योंकि इनकी जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक बल्लेबाजी से कोहली पर दबाव पड़ता है। भारत के अंतिम एकादश में एक बदलाव होने की संभावना है। रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को टीम में लिया जा सकता है। शास्त्री ने कहा कि इस पर फैसला कल किया जाएगा लेकिन उन्होंने सौराष्ट्र के ऑलराउंडर को टीम में रखने के पर्याप्त संकेत दिये।

उन्होंने कहा, ‘‘आप परिस्थितियों को देखते हो और यह भी पता करते हो कि गेंद कितनी स्पिन लेगी। अश्विन विश्वस्तरीय गेंदबाज है लेकिन मुझे लगता है कि वह अपनी बल्लेबाजी से निराश होगा।’’

नील वैगनर की वापसी से किवी टीम होगी मजबूत

जहां तक न्यूजीलैंड की बात है तो वह तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतर सकता है क्योंकि बायें हाथ के स्पिनर एजाज पटेल का बेसिन रिजर्व में खास उपयोग नहीं किया गया था। वैगनर की वापसी के बाद टीम प्रबंधन के लिये जैमीसन को बाहर करना मुश्किल होगा जिन्होंने टेस्ट पदार्पण पर ही शानदार प्रदर्शन किया। जैमीसन और पटेल में से किसी एक को अंतिम एकादश में रखने के बारे में बोल्ट ने कहा, ‘‘यह केन (विलियमसन) के लिये अच्छा सरदर्द है।’’

विकेट पर काफी घास है और क्यूरेटर के अनुसार उसमें पर्याप्त उछाल है। बोल्ट इसी तरह की पिच चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों के लिहाज से देखें तो यह उत्साहवर्धक है। उम्मीद है कि विकेट ऐसा ही रहेगा। बादल छाये रहने और इस तरह के विकेट पर सीम और स्विंग मिलेगी।’’ भारतीयों के लिये बल्लेबाजी ही चिंता नहीं है क्योंकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का पहले मैच में खराब प्रदर्शन भी उसके लिये चिंता का विषय है। उनकी लेंथ सही नहीं थी और वे पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी समेटने में नाकाम रहे थे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: न्यूजीलैंड की टीम: (12 खिलाड़ी): केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, एजाज पटेल।

भारत की टीम: (12 खिलाड़ी):विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल।

मैच भारतीय समयानुसार सुबह चार बजे शुरू होगा।

Open in app