IND vs NZ, 2nd Test: टीम इंडिया में हुए दो बदलाव, न्यूजीलैंड ने उतारे चार तेज गेंदबाज, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

India vs New Zealand, 2nd Test Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों ने उतारे कौन से 11 खिलाड़ी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 29, 2020 04:55 AM2020-02-29T04:55:59+5:302020-02-29T04:55:59+5:30

India vs New Zealand, 2nd Test Playing XI: India made two changes, Umesh comes in for Ishant, Jadeja for Ashwin | IND vs NZ, 2nd Test: टीम इंडिया में हुए दो बदलाव, न्यूजीलैंड ने उतारे चार तेज गेंदबाज, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में इशांत की जगह उमेश यादव को उतारा है

googleNewsNext
Highlightsइस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हुए हैं दो बदलावन्यूजीलैंड ने स्पिनर एजाज पटेल की जगह नील वैगनर को उतारा है

न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। टखने की चोट से जूझ रहे इशांत शर्मा की जगह उमेश यादव को मौका दिया गया है, जिनका न्यूजीलैंड की धरती पर ये पहला टेस्ट मैच है। वहीं स्पिन की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को दी गई है।

न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में उतारे चार तेज गेंदबाज

किवी टीम ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है और चोट की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज नील वैगनर की वापसी हुई है, उन्हें स्पिनर एजाज पटेल की जगह शामिल किया गया है।

इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च की हेग ओवल की उछाल लेती तेज पिच पर नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और काइल जैमीसन के रूप में चार तेज गेंदबाज उतारे हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (C), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (W), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लाथम, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन (C), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (W), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, टिम साउथी, नील वैगनर, काइल जैमीसन, ट्रेंट बोल्ट।

Open in app