NZ vs IND: माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड ने किया है धमाका, ये रिकॉर्ड बढ़ाएंगे टीम इंडिया की टेंशन

NZ vs IND: न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड शानदार रहा है और भारतीय टीम ने कभी भी मैच नहीं खेला है, जो टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है

By सुमित राय | Published: January 24, 2019 04:33 PM2019-01-24T16:33:53+5:302019-01-24T16:33:53+5:30

India vs New Zealand, 2nd ODI: Mount Maunganui Bay Oval ODI Records | NZ vs IND: माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड ने किया है धमाका, ये रिकॉर्ड बढ़ाएंगे टीम इंडिया की टेंशन

केन विलियमसन और विराट कोहली

googleNewsNext
Highlightsभारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे 26 जनवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है।भारत ने 23 जनवरी को नेपियर में खेले गए पहले मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जाना है। इस ग्राउंड पर न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड शानदार रहा है और भारतीय टीम ने कभी भी मैच नहीं खेला है, जो टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है। न्यूजीलैंड की टीम ने माउंड माउंगानुई स्टेडियम में खेले गए आखिरी दो मैचों में जीत दर्ज की है और इसमें 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है। ये दोनों मैच इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था। बता दें कि नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है।

श्रीलंका के खिलाफ बनाए 371 रन

बे ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड ने इस साल के शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था। 3 जनवरी को खेले गए उस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 371 रन बनाए थे। हालांकि श्रीलंकाई टीम ने भी अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन मिडल ऑर्डर के फेल हो जाने के कारण टीम 49 ओवर में 326 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और उसे 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

दूसरे वनडे में बनाए 300 रन

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे भी बे ओवल मैदान पर खेला गया था। 5 जनवरी को खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 319 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम एक बार फिर पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 298 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की ओर से तिसारा परेरा (140) और दानुष्का गुनातिलका (71) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। श्रीलंका के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे।

इस ग्राउंड पर खेले गए हैं 7 वनडे मैच

बे ओवल मैदान पर अब तक 7 वनडे मैच खेले गए है, जिनमें से 6 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ थे और कीवी टीम ने तीन में जीत दर्ज की। इस ग्राउंड पर पहला वनडे मैच 28 जनवरी 2014 को कनाडा और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया था, जिसमें नीदरलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस ग्राउंड पर दूसरा मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 21 अक्टूबर 2014 को खेला गया था और इस मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

मैचविजेतामार्जिनकब खेला गया मैच
कनाडा vs नीदरलैंड्सनीदरलैंड्स8 विकेट28 जनवरी 2014
न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीकासाउथ अफ्रीका6 विकेट21 अक्टूबर 2014
न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीकासाउथ अफ्रीका72 रन24 अक्टूबर 2014
न्यूजीलैंड vs श्रीलंकान्यूजीलैंड36 रन5 जनवरी 2016
न्यूजीलैंड vs इंग्लैंडइंग्लैंड6 विकेट28 फरवरी 2018
न्यूजीलैंड vs श्रीलंकान्यूजीलैंड45 रन3 जनवरी 2019
न्यूजीलैंड vs श्रीलंकान्यूजीलैंड21 रन5 जनवरी 2019

जेम्स नीशाम ने एक ओवर में बनाए थे 34 रन

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में न्यूजीलैंड के जेम्स नीशाम ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और 13 गेंदों में 6 छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक ओवर में 34 रन बटोरे थे। पारी के 49वें ओवर में नीशाम ने तिसारा परेरा को पांच छक्के लगाए। हालांकि वह छठी गेंद पर छक्का लगाने से चूक गए।  परेरा के इस ओवर में ताबड़तोड़ 6, 6, 6, 6, नो बॉल 2, 6, 1 जोड़े थे।

Open in app