IND vs NZ: केन विलियम्सन की तूफानी बैटिंग, एक साल बाद वापसी करते हुए 25 गेंदों में ठोका भारत के खिलाफ पहला टी20 अर्धशतक

Kane Williamson: केन विलियम्सन ने भारत के खिलाफ ऑकलैंड टी20 में महज 25 गेदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से जड़ा अर्धशतक

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 24, 2020 02:10 PM2020-01-24T14:10:23+5:302020-01-24T14:10:23+5:30

India vs New Zealand 1st T20: Kane Williamson scores 25 ball half century against India in his T20i return | IND vs NZ: केन विलियम्सन की तूफानी बैटिंग, एक साल बाद वापसी करते हुए 25 गेंदों में ठोका भारत के खिलाफ पहला टी20 अर्धशतक

केन विलियम्सन ने ऑकलैंड टी20 में खएली 26 गेंदों में 51 रन की तूफानी पारी

googleNewsNext
Highlightsकेन विलम्सन ने 25 गेंदों में खेली 51 रन की तूफानी पारीविलियम्सन का ये टी20 में भारत के खिलाफ पहला अर्धशतक है

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भारत के खिलाफ ऑकलैंड में शुक्रवार को खेले जा रहे पहले टी20 मैच में महज 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए टी20 क्रिकेट में अपनी शानदार वापसी की। संयोग से विलियम्सन ने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी टी20 मैच भारत के ही खिलाफ फरवरी 2019 में खेला था। 

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी किवी टीम को मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवरों में 80 रन जोड़ते हुए तूफानी शुरुआत दिलाई। इन दोनों के आउट होने और कोलिन डि ग्रैंडोहोम के बिना खाता खोले पविलियन लौटने से एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 117 रन हो गया।

विलियम्सन ने जड़ा भारत के खिलाफ टी20 में पहला अर्धशतक

लेकिन इसके बाद विलियम्सन और टेलर ने चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़ते हुए न्यूजीलैंड की मैच में वापसी करा दी। इस बीच विलियम्सन ने महज 25 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक जड़ा। ये विलियम्सन का टी20 क्रिकेट में कुल 10वां अर्धशतक है। 

पारी के 17वें ओवर में चहल की गेंद पर चौका जड़कर अर्धशतक पूरा करने वाले विलियम्सन अगली ही गेंद पर 26 गेंदों में 51 रन बनाकर कोहली के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने आउट होने से पहले रॉस टेलर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए महज 26 गेंदों में 67 रन जोड़ डाले।

रॉस टेलर 27 गेंदों में 54 रन बनाकर नाबाद रहे, इन दोनों के अलावा कॉलिन मुनरो ने भी 59 रन बनाए, न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 का स्कोर बनाया।  

Open in app