IND vs NZ, 1st 20: तेज हवाएं लेंगी टीम इंडिया का इम्तिहान, जानिए कैसा रहेगा मौसम और ऑकलैंड की पिच

India vs New Zealand 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम, कैसी रहेगी पिच, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 24, 2020 09:52 AM2020-01-24T09:52:36+5:302020-01-24T09:58:23+5:30

India vs New Zealand 1st T20: Auckland Weather forecast, Pitch Report, Wind report | IND vs NZ, 1st 20: तेज हवाएं लेंगी टीम इंडिया का इम्तिहान, जानिए कैसा रहेगा मौसम और ऑकलैंड की पिच

ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच

googleNewsNext
Highlightsभारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगाइस मैच के दौरान बारिश की संभावना तो नहीं है, लेकिन तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा। ये दोनों टीमें के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच होगा। भारतीय टीम की नजरें इस सीरीज से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड सुधारने पर होंगी। 

भारतीय टीम अब तक न्यूजीलैंड में एक भी टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है। कुल मिलाकर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 टी20 में से 3 ही जीत सका है जबकि उसे 8 में पराजय झेलनी पड़ी है। वहीं न्यूजीलैंड की धरती पर खेले गए 5 टी20 में से टीम इंडिया एक ही मैच जीत पाई है, जबकि किवी टीम ने 4 मुकाबले जीते हैं।

भारत vs न्यूजीलैंड, पहले टी20 के दौरान कैसा रहेगा मौसम

ऑकलैंड में शुक्रवार को हल्के बादल छाए रहने के बावजूद बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन मैच के दौरान यहां 20-25 किमी/घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं टीम इंडिया के बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान ले सकती हैं।

न्यूजीलैंड में चलने वाली तेज हवाओं से बल्लेबाजों के लिए गेंद को पढ़ने में मुश्किल आती है। मैच के दौरान चलने वाली तेज हवाओं से निपटना टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल चुनौती होगी। खुद रोहित शर्मा ने इस दौरे से पहले इन हवाओं से निपटने के लिए रणनीति बनाने की बात कही थी। वहीं ऑकलैंड का तापमान 17-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। 

कैसी रहेगी ऑकलैंड की पिच

ऑकलैंड की पिच से तेज गेंदबाजों को उछाल मिलने की संभावना है, लेकिन गेंद को ज्यादा मूवमेंट मिलने की संभावना नहीं होने से बैटिंग आसान होगी। ऑकलैंड की पिच पर बड़ा स्कोर बनने की पूरी संभावना है क्योंकि इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 183 रन रहा है।

ऑकलैंड का छोटा मैदान चौके-छक्के जड़ने के लिए मुफीद है। इस मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टी20 मैच 8 फरवरी 2019 को खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की 29 गेंदों में 50 रन की जोरदार पारी की मदद से टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। 

Open in app