Ind vs ENG: विराट कोहली की आंधी में उड़े कई रिकॉर्ड, ब्रैडमैन, लारा, सचिन को पीछे छोड़ लिखे ये 5 नए इतिहास

Virat Kohli: विराट कोहली ने इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला और कुल 22वां टेस्ट शतक जड़ते हुए रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 3, 2018 10:58 AM2018-08-03T10:58:09+5:302018-08-03T10:58:09+5:30

India vs England: Virat Kohli writes new history with his 22nd test century | Ind vs ENG: विराट कोहली की आंधी में उड़े कई रिकॉर्ड, ब्रैडमैन, लारा, सचिन को पीछे छोड़ लिखे ये 5 नए इतिहास

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा 22वां शतक

googleNewsNext

बर्मिंघम, 03 अगस्त: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन अपनी शानदार बैटिंग से आलोचकों के मुंह बंद कर दिए। कोहली ने भारत के विकेटों की पतझड़ के बीच इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला टेस्ट और करियर का 22वां शतक जड़ते हुए कई नए इतिहास लिखे। कोहली ने 225 गेंदों में 149 रन ठोकते हुए भारत को इंग्लैंड के 287 रन के जवाब में 274 तक पहुंचाया। आइए एक नजर डालते हैं इस मैच में कोहली द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर।

1. सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा 

विराट कोहली ने इस मैच में शतक जड़ते हुए कप्तान के तौर पर अपना 15वां शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा जिन्होंने कप्तान के तौर पर 14 शतक लगाए थे। ब्रैडमैन के अलावा ब्रायन लारा, क्लाइव लॉयड, महेला जयवर्धने और माइकल क्लार्क ने भी कप्तान के तौर पर 14 शतक लगाए हैं। कोहली ने कप्तान के तौर पर 15वां शतक जड़ते हुए एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ के रिकॉर्ड की बराबरी की। अब उनसे आगे सिर्फ रिकी पॉन्टिंग (19) और ग्रीम स्मिथ (25) हैं।

2. कप्तान के तौर पर सबसे तेज 7000 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड 

कोहली ने इस मैच में शतक जड़ते हुए कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया। कोहली ने 124 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए 164 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाने वाले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा। 

3. सबसे कम पारियों में 22 शतक जड़ने का सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली ने अपनी 113वीं पारी में अपना 22वां शतक जड़ते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने ये उपलब्धि 114 पारियों में हासिल की थी। हालांकि कोहली कुल मिलाकर सबसे तेज 22 शतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। सबसे तेज 22 टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने 58 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। इसके बाद सुनील गावस्कर का नंबर है जिन्होंने 101 पारियों में ये कमाल किया था, तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने 108 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है।

4. इंग्लैंड में भारतीय कप्तान का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

विराट कोहली ने 149 रन की पारी खेलते हुए इंग्लैंड की धरती पर किसी भारतीय कप्तान का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम है जिन्होंने 1990 में मैनचेस्टर में 179 रन की पारी खेली थी।     

5. ब्रैडमैन के बाद अर्धशतक को शतक में बदलने में कोहली सर्वश्रेष्ठ

विराट कोहली ने अब तक 57.89 फीसदी बार अपने अर्धशतक को शतक में बदला है। टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 20 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में अर्धशतक को शतक में बदलने के मामले मं ब्रैडमैन के बाद कोहली सबसे बेहतर हैं। कोहली ने अब तक 16 अर्धशतक बनाए हैं जबकि 22 शतक जड़े है। इस मामले में टॉप पर ब्रैडमैन हैं जिन्होंने अपने करियर में 13 अर्धशतक बनाए जबकि 29 शतक जड़े, यानी उनका अर्धशतक को शतक में बदलने का कंनवर्जेन रेट 69.04 फीसदी है। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app