IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती का टी20 सीरीज में खेलना संदिग्ध, भारतीय टीम में डेब्यू से फिर चूकेंगे!

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को पांच महीने के भीतर दूसरी बार भारतीय टीम से बाहर होना पड़ सकता है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 1, 2021 10:34 AM2021-03-01T10:34:28+5:302021-03-01T11:18:19+5:30

India vs England: Varun Chakravarthy in doubt for England T20Is | IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती का टी20 सीरीज में खेलना संदिग्ध, भारतीय टीम में डेब्यू से फिर चूकेंगे!

वरुण चक्रवर्ती इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौर पर अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू से चूक गए थे।

googleNewsNext
Highlightsभारत-इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज।वरुण चक्रवर्ती की फिटनेस ने बढ़ाई चिंता।टी20 शृंखला से बाहर हो सकते हैं वरुण चक्रवर्ती।

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में चुना गया है। वह चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे और अब इंग्लैंड के खिलाफ भी वह सीरीज को मिस कर सकते हैं।

वरुण चक्रवर्ती की फिटनेस ने बढ़ाई चिंता

इसके पीछे की वजह वरुण चक्रवर्ती की फिटनेस को बताया जा रहा है, जिसके चलते यह 29 वर्षीय गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो सकता है। तीन महीने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बिताने के बाद वरुण चक्रवर्ती फिलहाल मुंबई में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।

वरुण चक्रवर्ती की फिटनेस ने प्रभावित नहीं किया

वरुण चक्रवर्ती भारतीय खिलाड़ियों के लिए सेट किए गए नए फिटनेस बेंचमार्क पर प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। नियमों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट में चयन के लिए 'यो-यो टेस्ट' पास करना जरूरी है। इस टेस्ट में खिलाड़ी को 8.5 मिनट में 2 किलोमीटर दौड़ना पड़ता है। या फिर अपना स्कोर 17.1 रखना पड़ता है।

वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन पर एक नजर

साल 2019 में आईपीएल डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती 14 मैचों में 18 विकेट झटक चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने लिस्ट-ए के 9 मैचों में 22 शिकार भी किए हैं। वरुण प्रथम श्रेणी में 1 मैच खेल चुके हैं।

भारत-इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से टी20 सीरीज

भारत-इंग्लैंड के बीच फिलहाल 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया ने 2-1 से लीड बना रखी है। इस शृंखला के बाद दोनों टीमें 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज 12-20 मार्च के बीच खेलेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी-20 टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर

Open in app