युजवेंद्र चहल ने खोला राज, 'इस विकेट' के गिरने की वजह से दूसरा वनडे हारा भारत

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने कहा ह कि दूसरे वनडे में लॉर्ड्स की विकेट दूसरी पारी में ज्यादा टर्न ले रही थी

By भाषा | Published: July 15, 2018 03:12 PM2018-07-15T15:12:26+5:302018-07-15T15:21:28+5:30

India vs England: Turning point was wicket of Virat Kohli, says Yuzvendra Chahal on defeat of 2nd ODI | युजवेंद्र चहल ने खोला राज, 'इस विकेट' के गिरने की वजह से दूसरा वनडे हारा भारत

युजवेंद्र चहल

googleNewsNext

लंदन, 15 जुलाई: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का मानना है कि दूसरे वनडे में यहां भारत की 86 रन की हार के दौरान पहली पारी में धीमे गेंदबाजों को मदद नहीं मिली जबकि लॉर्ड्स की पिच से दूसरी पारी में घरेलू टीम के स्पिनरों आदिल राशिद और मोईन अली को काफी टर्न मिला। जो रूट के करियर के 12वें शतक की बदौलत इंग्लैंड ने सात विकेट पर 322 रन बनाए और फिर भारत को 50 ओवर में 236 रन पर आउट कर दिया।

चहल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में डेथ ओवरों में हमने 20 से 25 रन अधिक दे दिए। लेकिन श्रेय डेविड विली और रूट को दिया जाना चाहिए जिन्होंने अंत में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। यह अलग तरह की, धीमी पिच थी। जब हमने गेंदबाजी की तो पिच से दूसरी पारी की तरह टर्न नहीं मिल रहा था।' 

'दूसरी पारी में पिच से मिला अधिक टर्न'

कुलदीप (68 रन पर तीन विकेट) ने भारत को सफलताएं दिलाई जबकि चहल ने 10 ओवर में 43 रन देते हुए किफायती गेंदबाजी की लेकिन पारी के 40वें ओवर के बाद विली और रूट ने तेजी से रन बटोरे। चहल ने कहा, 'जब मैंने कुछ ओवर फेंके तो पाया कि पिच थोड़ी धीमी है। इसलिए मैंने अपनी गति में विविधता लाने का फैसला किया और फुल लेंथ की गेंद की क्योंकि पिच धीमी थी। शॉर्ट पिच गेंद करने पर रन बनने की अधिक संभावना थी। इसलिए मैं विकेटों पर ही गेंदबाजी करना चाहता था क्योंकि अगर बल्लेबाज चूक करता है तो मेरे पास विकेट हासिल करने का मौका होता।'

यह भी पढ़ें- Ind Vs Eng: रूट के शतक से इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे में हराया, सीरीज में की वापसी

'विराट कोहली का विकेट साबित हुआ मैच का टर्निंग पॉइंट'

इस मैच में इंग्लैंड के स्पिनर मोईन और राशिद छाए रहे जिन्होंने मिलकर 20 ओवर में 80 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए। चहल ने कहा कि विराट कोहली का आउट होना टर्निंग पॉइंट बन गया। चहल ने कहा, 'मुझे लगता है कि टर्निंग पॉइंट विराट कोहली का विकेट था क्योंकि अच्छी साझेदारी हो रही थी। जब आप 322 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तो आपको अंत में विकेट की जरूरत होती है। मुझे साथ ही लगता है कि उनके स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की।' 

पढ़ें: भारत-इंग्लैंड के दूसरे वनडे में रोमांटिक नजारा, मैच के बीच लड़के ने किया लड़की को प्रपोज, वीडियो वायरल

उन्हेंने कहा, 'मोईन ने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे बाउंड्री नहीं लग रही थी। हम एक या दो रन ही बना सके और जरूरी रन गति बढ़ती चली गई इसलिए बल्लेबाजों पर दबाव था। आप कह सकते हैं कि बीच के ओवरों में उनके स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाज की।' 

Open in app