Ind vs ENG: ऋषभ पंत ने किया नॉटिंघम में डेब्यू, बने भारत के 291वें टेस्ट खिलाड़ी

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया है, बने भारत के 291वें टेस्ट खिलाड़ी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 18, 2018 03:26 PM2018-08-18T15:26:13+5:302018-08-18T15:30:14+5:30

India vs England: Rishabh Pant makes test debut, becomes 291st player to represent India in Test cricket | Ind vs ENG: ऋषभ पंत ने किया नॉटिंघम में डेब्यू, बने भारत के 291वें टेस्ट खिलाड़ी

कप्तान विराट कोहली ने सौंपी ऋषभ पंत को टेस्ट कैप

googleNewsNext

नॉटिंघम, 18 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हुए नॉटिंघम टेस्ट में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया है। इसके साथ ही ऋषभ पंत भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 291वें खिलाड़ी बन गए हैं। पंत को तीसरे टेस्ट में दिनेश कार्तिक की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है। 

कप्तान विराट कोहली ने तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले ऋषभ पंत को पूरी टीम की मौजूदगी में टेस्ट कैप सौंपी। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पंत के टेस्ट डेब्यू के ऐतिहासिक पल की तस्वीर शेयर की है।


ऋषभ पंत भारत के लिए फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ ही पहले ही अपना टी20 डेब्यू कर चुके हैं। अब तक उन्होंने 4 टी20 मैचों में 73 रन बनाए हैं।

दिल्ली के रणजी खेलने वाले ऋषभ पंत ने घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। 20 वर्षीय पंत ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 23 मैचों में चार शतकों और आठ अर्धशतकों की मदद से 54.50 की औसत से 1744 रन बनाए हैं। 

पंत ने हाल में भारत-ए के लिए इंग्लैंड दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया है और तीन अर्धशतकों की मदद से 189 रन बनाए हैं। 

भारतीय टीम ने ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में कुल तीन बदलाव किए हैं। दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को डेब्यू का मौका मिला है। वहीं ओपनर मुरली विजय को हटाकर शिखर धवन को टीम में लाया गया है जबकि उमेश यादव की जगह पहले दो टेस्ट मैचों की टीम से बाहर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। 

Open in app