Ind Vs Eng: ऋषभ पंत ने डेब्यू टेस्ट में 5 कैच लेकर किया कमाल, सभी भारतीय विकेटकीपर छूटे पीछे

इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, ओली पोप, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद का कैच लपका।

By विनीत कुमार | Published: August 19, 2018 10:06 PM2018-08-19T22:06:42+5:302018-08-19T22:14:38+5:30

india vs england rishabh pant first indian wicketkeeper to take 5 catch in debut inning | Ind Vs Eng: ऋषभ पंत ने डेब्यू टेस्ट में 5 कैच लेकर किया कमाल, सभी भारतीय विकेटकीपर छूटे पीछे

ऋषभ पंत

googleNewsNext

नॉटिंघम, 19 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ने नायाब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह डेब्यू टेस्ट पारी में भारत के लिए बतौर विकेटकीपर 5 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। इससे पहले डेब्यू टेस्ट में पहली बार विकेटकीपिंग करते हुए अधिकतम चार कैच लेने का रिकॉर्ड पीजी जोशी (1951), एनएस तम्हाने (1955) और सीटी पटनकर (1955) के नाम संयुक्त रूप से थाा।

जोशी ने ये कमाल इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में जबकि तम्हाने ने पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में किया था। इसके बाद कोलकाता में न्यूजीलैंड के खिलाफ पटनकर ने 4 कैच बतौर विकेटकीपिर डेब्यू इनिंग नें लिये थे। 

साथ ही पंत डेब्यू टेस्ट में पांच कैच लेने वाले दुनिया के तीसरे विकेटकीपर भी बन गये हैं। पंत से पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रायन टैबर (1966) और जॉन मैक्लीन (1978) ऐसा कमाल कर चुके हैं। यही नहीं, पंत इंटरनेशनल मैच में किसी पारी में पांच कैच लेने वाले सबसे युवा विकेटकीपर (20 साल 319 दिन) भी बन गये हैं। पंत ने इंग्लैंड के क्रिस रीड (20 साल 325 दिन) को पीछे छोड़ा। क्रिस ने 1999 में बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कमाल किया था।

बहरहाल, इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, ओली पोप, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद का कैच लपका। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भी पंत ने इतिहास रचा था। पंत ने मैच के पहले दिन छक्का मारकर अपना टेस्ट खाता खोला था और ऐसा करने वाले दुनिया के 12वें और भारत के पहले खिलाड़ी बने।

बताते चलें कि भारत पहली पारी में 329 रनों पर सिमट गया है। पहली पारी में भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाये। इसके बाद हार्दिक पंड्या (28/5) की शानदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम 161 पर सिमट गई। पंड्या के अलावा इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने भी दो-दो विकेट झटके। एक सफलता मोहम्मद शमी को मिली।  

Open in app