इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के पलटवार का डर, कहा- '5-0 की जीत की बात करना जल्दबाजी'

पांच मैचों की श्रृंखला का तीसरा टेस्ट नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में 18 अगस्त से खेला जाएगा। इंग्लैंड सीरीज में 2-0 से आगे है।

By भाषा | Published: August 15, 2018 04:14 PM2018-08-15T16:14:49+5:302018-08-15T16:14:49+5:30

india vs england jonny bairstow says its too early of talking whitewash in test series | इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के पलटवार का डर, कहा- '5-0 की जीत की बात करना जल्दबाजी'

जॉनी बेयरस्टो (फोटो- एफपी)

googleNewsNext

लंदन, 15 अगस्त: पहले दो टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम भले ही जूझ रही हो लेकिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा है कि 5-0 से जीत की बात करना अभी जल्दबाजी होगी। मेहमान टीम को रविवार को लार्ड्स में पारी के अंतर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और इंग्लैंड की टीम इस समय बेहतरीन फार्म में नजर आ रही है लेकिन बेयरस्टो ने कहा है कि भारत में वापसी करने की क्षमता है।

‘द डेली टेलीग्राफ’ ने बेयरस्टो के हवाले से कहा, 'हां, हमने हालात का फायदा उठाया और हमें पता है कि घरेलू हालात में कैसे खेलना है लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप कह सकते हो कि भारत कमजोर है। वे किसी कारण से ही दुनिया की नंबर एक टीम हैं और श्रृंखला में अब भी काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है।' 

उन्होंने कहा, '5-0 के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। मौसम एक बार फिर गर्म हो सकता है, साउथौम्पटन और ओवल की पिचें सूखी हो सकती हैं। निश्चित तौर पर हम कोई कसर नहीं छोड़ने वाले।'

पांच मैचों की श्रृंखला का तीसरा टेस्ट नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में 18 अगस्त से खेला जाएगा जबकि चौथा टेस्ट साउथैम्पटन में 30 अगस्त और पांचवां टेस्ट लंदन के द ओवल में सात सितंबर से खेला जाएगा। कप्तान जो रूट ने कहा कि लार्ड्स में दूसरे टेस्ट में जीत के बाद 5-0 से श्रृंखला जीतना उनका सपना है।

रूट ने कहा, 'बेशक, यह सपना है। पांच संपूर्ण प्रदर्शन करना और पांच जीत दर्ज करना। लेकिन महत्वपूर्ण है कि हम आत्ममुग्ध, अहंकारी नहीं हों और काफी आगे के बारे में नहीं सोचें।' 

बेयरस्टो को खुशी है कि इंग्लैंड टीम के उनके साथी बेन स्टोक्स को झगड़े के मामले में निर्दोष पाया गया है। इस ऑलराउंडर और इस झगड़े की घटना में शामिल रहे इंग्लैंड टीम के उनके साथी एलेक्स हेल्स को अब क्रिकेट अनुशासनात्मक मामले के नतीजे का इंतजार है जिसे आपराधिक मामले का नतीजा आने तक लंबित रखा गया था। स्टोक्स को तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम से जोड़ा गया है।

Open in app