Ind vs ENG: एक नए इतिहास से सिर्फ 7 विकेट दूर हैं जेम्स एंडरसन, तोड़ेंगे ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड

James Anderson: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान एक नया रिकॉर्ड बनाने का होगा मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 28, 2018 11:03 AM2018-08-28T11:03:37+5:302018-08-28T11:03:37+5:30

India vs England: James Anderson needs 7 wickets to become most successful fast bowler in test history | Ind vs ENG: एक नए इतिहास से सिर्फ 7 विकेट दूर हैं जेम्स एंडरसन, तोड़ेंगे ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड

जेम्स एंडरसन टेस्ट इतिहास के सबसे कामयाबा गेंदबाज बनने के करीब

googleNewsNext

लंदन, 28 अगस्त: भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त से साथउम्पटन में खेला जाएगा। इस मैच में सबकी नजरें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर होंगी, जिनके पास टेस्ट इतिहास का सबसे कामयाब गेंदबाज बन जाने का मौका होगा। एंडरसन ने अब तक 557 विकेट लिए हैं और उन्हें टेस्ट इतिहास का सबसे कामयाब गेंदबाज बनने के लिए सिर्फ 7 विकेट और चाहिए। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा हैं, जिन्होंने 563 विकेट झटके हैं। चौथे टेस्ट के दौरान एंडरसन के पास मैक्ग्रा को पीछे छोड़ते हुए सबसे कामयाब तेज गेंदबाज बनने का मौका होगा। मैक्ग्रा को पीछे छोड़ने के बाद एंडरसन टेस्ट इतिहास के चौथे सबसे कामयाब गेंदबाज बन जाएंगे। 

मैक्ग्रा ने एंडरसन के खुद का रिकॉर्ड तोड़ने से कुछ कदम दूर होने पर रहा, 'जिम्मी एंडरसन को जो भी मिलता है वह उसके हकदार हैं और यहां तक कि वह अंग्रेज हैं लेकिन जब वह मेरा रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाज बनेंगे तो मुझे खुशी होगी।'

भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में एंडरसन शानदार फॉर्म में रहे हैं और अब 3 मैचों में 17 विकेट झटक चुके हैं जिसमें एक बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू करने वाले एंडरसन ने अब तक 141 टेस्ट में 557 विकेट लिए हैं। 42 रन देकर 7 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर में 26 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं जबकि 3 बार मैच में 10 विकेट लेने की उपल्बिध हासिल की है।

वहीं क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने करियर में 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट लिए। मैक्ग्रा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24/8 विकेट लेना रहा। उन्होंने 29 बार पारी में पांच विकेट लिए जबकि 3 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया।   

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन पर है, जिन्होंने 800 विकेट लिए हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न का नंबर आता है जिन्होंने 708 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर भारत के अनिल कुंबले का नंबर है जिन्होंने 619 विकेट झटके हैं।

टेस्ट इतिहास के 10 सबसे कामयाब गेंदबाज

मुथैया मुरलीधरन-800 विकेट
शेन वॉर्न- 708 विकेट
अनिल कुंबले-619 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा-563 विकेट
जेम्स एंडरसन-557 विकेट*
कोर्टनी वॉल्श-519 विकेट
कपिल देव-434 विकेट
सर रिचर्ड हैडली-431 विकेट
रंगना हेराथ-430 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड-427 विकेट

Open in app