नॉटिंघम टेस्ट में जेम्स एंडरसन का कमाल, बने भारत के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले तेज गेंदबाज

James Anderson: जेम्स एंडरसन नॉटिंघम टेस्ट में भारत के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 19, 2018 01:24 PM2018-08-19T13:24:02+5:302018-08-19T13:24:02+5:30

India vs England: James Anderson becomes first pacer to take 100 test wickets vs India | नॉटिंघम टेस्ट में जेम्स एंडरसन का कमाल, बने भारत के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले तेज गेंदबाज

जेम्स एंडरसन टेस्ट में भारत के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने

googleNewsNext

नॉटिंघम, 19 अगस्त: ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के पहले दिन शनिवार को भले ही भारतीय बल्लेबाजों ने अपना कमाल दिखाया हो लेकिन इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

एंडरसन ने पहले दिन के आखिरी पलों में हार्दिक पंड्या का विकेट लेते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए और ये कमाल करने वाले पहले तेज गेंदबाज और मुरलीधरन के बाद दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए। 

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम है जिन्होंने कुल 105 विकेट झटके हैं। लेकिन एंडरसन ने भारत के खिलाफ 100 विकेट के साथ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम अलग ही अंदाज में दर्ज कराया है और वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। 

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान एंडरसन इमरान खान (94) को पीछे छोड़ते हुए भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने थे। लॉर्ड्स टेस्ट में 9 विकेट झटकते हुए एंडरसन एक मैदान पर 100 विकेट लेने वाले मुरलीधरन के बाद दूसरे गेंदबाज भी बने थे। 

भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

मुरलीधन: 105
जेम्स एंडरसन: 100
इमरान खान: 94
मैल्कम मार्शल: 76
एंडी रॉबर्ट्स:67 

पहले टेस्ट के पहले दिन पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 6 विकेट पर 307 रन बनाए। भारत के लिए कोहली ने 97 और रहाणे ने 81 रन की पारी खेली और चौथे विकेट के लिए 169 रन की जोरदार साझेदारी करते हुए इस टेस्ट सीरीज में पहली बार भारतीय बैटिंग का दम दिखाया। 

भारतीय पारी के 87वें ओवर की आखिरी गेंद पर एंडरसन ने हार्दिक पंड्या (18) को जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। 

पहले दिन ऋषभ पंत ने अपना टेस्ट डेब्यू किया और वह छक्के के साथ खाता खोलने वाले भारत के पहले टेस्ट क्रिकेटर बन गए।

Open in app