Ind vs ENG: ओवल टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों के फैन हुए मोईन अली, बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमणों में से एक

Moeen Ali: पांचवें टेस्ट के पहले दिन अर्धशतक लगाने वाले मोईन अली ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए बताया सर्वश्रेष्ठ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 8, 2018 02:39 PM2018-09-08T14:39:12+5:302018-09-08T14:39:12+5:30

India vs England: It was one of the best bowling attacks I have faced, says Moeen Ali | Ind vs ENG: ओवल टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों के फैन हुए मोईन अली, बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमणों में से एक

इशांत शर्मा ने ओवल टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट झटके

googleNewsNext

लंदन, 08 सितंबर: टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने पिछले कुछ दिनों में घर हो या बाहर हर जगह शानदार प्रदर्शन किया है। भले ही टीम इंडिया इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज हार गई हो लेकिन उन्होंने सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया की पेस बैटरी इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को कड़ी टक्कर दी है। 

टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों का कमाल शुक्रवार से शुरू हुए ओवल टेस्ट में भी दिखा और पहले दिन भारत ने इंग्लैंड को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 198 रन ही बनाने दिया। तेज गेंदबाजों में भारत के लिए इशांत शर्मा ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए, जबकि दो विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए।

पहले दिन इंग्लैंड के लिए 170 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी खेलने वाले ऑलराउंडर मोईन अली ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की। अली ने कहा, 'मैंने एक हर गेंद को खेलने की कोशिश की। उन्होंने अच्छी गेंदबादी की। विकेट बहुत धीमा था, लेकिन गेंद कुछ न कुछ कर रही थी, इसलिए मैं जितना धैर्यवान रह सकता था, रहा। भारतीय गेंदबाजों ने मुझे ज्यादा शॉट लगाने का मौका नहीं दिया। इसलिए मैंने बैटिंग की कोशिश की। मैं हमेशा वैसा नहीं खेलता हूं, लेकिन हम अच्छी स्थिति में रहे।' 

मोईन ने भारतीय गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, 'हम उन्हें गेंदबाजी करते देने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन वे लगातार उसी रफ्तार और क्षेत्रों में गेंदबाजी करते रहे। ये उन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों आक्रमणों में से था जिनका मैंने सामना किया है। वे हमेशा निरंतर बने रहे।'

पांचवें टेस्ट में अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे एलेस्टेयर कुक ने 190 गेंदों में 71 रन की पारी खेलते हुए सीरीज में अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने कीटोन जेनिंग्स के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े जो इस सीरीज में इंग्लैंड की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। कुक ने दूसरे विकेट के लिए मोइन अली के साथ 73 रन जोड़े।

लेकिन भारतीय टीम ने आखिरी सेशन में शानदार वापसी करते हुए 65 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त ले चुका है।

Open in app