Ind Vs Eng: इशांत शर्मा ने कुक को 10वीं बार किया आउट, रिकॉर्ड्स की इस खास लिस्ट में हुए शामिल

इस मैच से पहले तक 84 टेस्ट खेल चुके इशांत के नाम 245 विकेट हैं। इशांत की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इंग्लैंड के ही खिलाफ है।

By विनीत कुमार | Published: August 19, 2018 07:19 PM2018-08-19T19:19:12+5:302018-08-19T19:24:29+5:30

india vs england ishant sharma dismissed alastair cook 10th times in career | Ind Vs Eng: इशांत शर्मा ने कुक को 10वीं बार किया आउट, रिकॉर्ड्स की इस खास लिस्ट में हुए शामिल

इशांत शर्मा

googleNewsNext

नॉटिंघम, 19 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन एलेस्टेयर कुक को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर इशांत शर्मा रिकॉर्ड बुक की एक खास लिस्ट में शामिल हो गये। अपने करियर में यह दसवीं बार है जब इशांत ने कुक को अपना शिकार बनाया है। इसी के साथ वह तीसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं जिसने दुनिया के किसी बल्लेबाज को 10 बार आउट करने का कारनामा किया है। इस लिस्ट में इससे पहले केवल दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम शामिल था।

कपिल देव ने तो चार विदेशी बल्लेबाजों के अपने करियर में 10 या उससे ज्यादा बार आउट किया है। वहीं, हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग के 10 बार आउट किया है। 

किसी बल्लेबाज को 10 या ज्यादा बार आउट करने वाले भारतीय बॉलर-

12 कपिल देव- मुदस्सर नजर (पाकिस्तान)  
11 कपिल देव- ग्राहम गूच (इंग्लैंड)
10 कपिल देव- एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)
10 कपिल देव- डेविड गोवर (इंग्लैंड)
10 हरभजन सिंह- रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया)
10 इशांत शर्मा- एलेस्टेयर कुक

नॉटिंघम टेस्ट में भारत टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए रविवार को दूसरे दिन 329 रनों पर ऑलआउट हो गया। इसके बाद इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही और कुक ने कीटोन जेनिंग्स (20) के साथ खेलते हुए पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद इशांत ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुक को और फिर अगले ही ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने जेनिंग्स को आउट कर इंग्लैंड को बड़े झटके दिये। इशांत ने इसके कुछ देर बाद ओली पोप (10) का भी विकेट हासिल किया। 

वैसे कुक को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 12 बार आउट करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल के नाम है। इस मैच से पहले तक 84 टेस्ट खेल चुके इशांत के नाम 245 विकेट हैं। इशांत की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इंग्लैंड के ही खिलाफ है जब उन्होंने 2014 में लॉर्ड्स में 74 रन देकर 7 विकेट झटके थे।  

Open in app