लॉर्ड्स टेस्ट में 250 रन से पिछड़ने के बाद भी टीम इंडिया कैसे कर सकती है मैच ड्रॉ? हरभजन-लक्ष्मण ने खोला राज

India vs England: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड से पहली पारी में 250 रन से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया के लिए बारिश का ही आसरा बचा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 12, 2018 02:14 PM2018-08-12T14:14:40+5:302018-08-12T14:14:40+5:30

India vs England: India can save lord's test only if rain help, says VVS Laxman and Harbhajan Singh | लॉर्ड्स टेस्ट में 250 रन से पिछड़ने के बाद भी टीम इंडिया कैसे कर सकती है मैच ड्रॉ? हरभजन-लक्ष्मण ने खोला राज

भारत और इंग्लैंड, लॉर्ड्स टेस्ट

googleNewsNext

लंदन, 12 अगस्त: टीम इंडिया एजबेस्टन टेस्ट गंवाने के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में महज तीन दिनों में ही मुश्किल संकट में फंस गई है। भारत को 107 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने 250 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है और अभी मैच में दो दिन बचे हैं। ऐसे में इस मैच में भी टीम इंडिया की हार तय लग रही हैं। तो सवाल ये कि 250 रन से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया इस मैच में हार कैसे टाल सकती है?

भारत के दो स्टार क्रिकेटरों हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण ने इस सवाल का जवाब दिया। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की कमेंट्री कर रहे हरभजन ने कहा, 'ये काफी कुछ मौसम पर निर्भर करता है। मेरे ख्याल से बारिश ही एकमात्र चीज है जो भारत को बचा सकती है। भारत को अपनी सर्वश्रेष्ठ बैटिंग करनी होगी। अब तक हमने उनकी बैटिंग का दम नहीं देखा है। अगर मैं इंग्लैंड का कप्तान होता तो 250 रन की बढ़त के साथ सुबह सबसे पहले गेंदबाजी करता क्योंकि इतनी बड़ी बढ़त और खासकर उनके पास जिस तरह के गेंदबाज हैं वे सिर्फ दो या तीन सेशन में ही जीत सकते हैं।'

वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने इस सवाल के जवाब में ESPNCricinfo से कहा, 'भारत अब ड्रॉ की उम्मीद कर सकता है। मुझे लगता है कि जो रूट को अब साहसी फैसला लेना चाहिए और चौथे दिन पारी घोषित कर देनी चाहिए। खासकर मौसम और 250 रन की बढ़त और भारत को आउट करने वाले चार गेंदबाजों को देखते हुए। 250 रन की बढ़त हासिल करने के बाद मैच ड्रॉ होना व्यर्थ है।' 

मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत ने एक समय 131 रन के स्कोर तक इंग्लैंड के 5 विकेट गिरा दिए थे लेकिन क्रिस वोक्स (120*) ने नाबाद शतक ठोकते हुए और जॉनी बेयरेस्टो (93) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 189 रन की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड की वापसी करा दी और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 357 रन बनाते हुए 250 रन की बढ़त हासिल कर ली और भारत की वापसी की राहें लगभग बंद हो गई हैं।

इस मैच में टीम इंडिया को हार टालने के लिए अब सिर्फ बारिश का ही भरोसा है। अगर बारिश ज्यादा हुई तो टीम इंडिया के मैच ड्रॉ कराने की उम्मीद बढ़ जाएगी। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app