Ind Vs Eng: हरभजन के तीखे बोल, कहा- 'हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर कहना बंद करना चाहिए'

बर्मिंघम टेस्ट में 31 रनों से हार के बाद भारतीय टीम को लॉर्ड्स में एक पारी और 159 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।

By विनीत कुमार | Published: August 15, 2018 05:04 PM2018-08-15T17:04:04+5:302018-08-15T17:04:04+5:30

india vs england harbhajan singh says remove all rounder tag from hardik pandya | Ind Vs Eng: हरभजन के तीखे बोल, कहा- 'हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर कहना बंद करना चाहिए'

हार्दिक पंड्या

googleNewsNext

नई दिल्ली, 15 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन पर हरभजन सिंह ने नाराजगी जताई है। हरभजन ने कहा कि जैसा प्रदर्शन पंड्या का रहा है उस लिहाज से उन्हें ऑलराउंडर कहना बंद करना चाहिए। पंड्या बर्मिंघम और फिर लॉर्ड्स में खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम रहे हैं। पंड्या ने जारी सीरीज की चार पारियों में केवल 90 रन बनाये हैं और तीन विकेट निकालने में सफल रहे हैं।

हरभजन ने न्यूज चैनल 'आज तक' से कहा, 'उन्होंने (हार्दिक पंड्या) ज्यादा रन नहीं बनाये हैं और ऐसा लगता है कि कप्तान को उनकी बॉलिंग पर भी भरोसा नहीं है। अगर वे इस माहौल में गेंदबाजी नहीं करते तो उनके और भारतीय टीम के भविष्य के लिए चीजें और मुश्किल हो जाएंगी।'

हरभजन ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, सैम कर्रन और क्रिस वोक्स जैसे ऑलराउंडर्स से पंड्या के प्रदर्शन की तुलना करते हुए कहा है कि भारतीय खिलाड़ी से ऑलराउंडर का टैग हटा देना चाहिए। हरभजन ने कहा, 'हमें उनसे ऑलराउंडर का टैग हटाना होगा क्योंकि एक ऑलराउंडर सभी मामलों में अपना योगदान देता है जैसा स्टोक्स, कर्रन ने पहले टेस्ट में और फिर लॉर्डस में जो वोक्स ने किया। ऐसी ही उम्मीद पंड्या से की जाती है। वह एक रात में कपिल देव नहीं बन सकते।'

बर्मिंघम टेस्ट में 31 रनों से हार के बाद भारतीय टीम को लॉर्ड्स में एक पारी और 159 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इंग्लैंड इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। सीरीज का तीसरा मैच नॉटिंघम में 18 अगस्त से शुरू हो रहा है। 

बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट के बाद पंड्या ने प्रेस से कहा था कि एक बॉलिंग यूनिट के तौर पर भारतीय टीम ने पूरी कोशिश की लेकिन अचानक गेंद स्विंग होनी बंद हो गई और क्रिस वोक्स-जॉनी बेयरस्टो मैच को भारत से बहुत दूर लेकर चले गये। पंड्या ने अभी तक अपने करियर में 9 टेस्ट खेले हैं और 32.71 की औसत से 458 रन बनाये हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

Open in app