Ind Vs Eng: धोनी की सफेद दाढ़ी को देखकर गौतम गंभीर ने कही ये बात

जो रूट के शतक (113 नाबाद) के बाद लियाम प्लंकेट की उम्दा गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे में 86 रन से हरा दिया।

By विनीत कुमार | Published: July 15, 2018 04:03 PM2018-07-15T16:03:25+5:302018-07-15T16:14:26+5:30

india vs england gautam gambhir says ms dhoni looks much old in white beard | Ind Vs Eng: धोनी की सफेद दाढ़ी को देखकर गौतम गंभीर ने कही ये बात

MS Dhoni

googleNewsNext

लंदन, 15 जुलाई: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को 86 रनों से हार का सामना पड़ा। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। भारत की हार को महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं टाल सके। वह 59 गेंदों पर केवल 37 रन बना सके और इस धीमी पारी के लिए धोनी को आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा। इस बीच धोनी को एक सलाह गौतम गंभीर ने दी है।

धोनी ने इस मैच में अपने वनडे करियर के 10,000 रन पूरे कर लिए। साथ ही वनडे करियर के 300 कैच भी पूरे किये। इंग्लैंड के इस दौरे पर धोनी का अलग लुक भी चर्चा में है। दरअसल, धोनी बढ़ी हुई सफेद दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं। 

लॉर्ड्स पर मिली हार के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि धोनी अपने नए लुक में ज्यादा उम्रदराज नजर आ रहे हैं। गंभीर ने कहा, 'धोनी अपने लुक में 5-10 साल ज्यादा बड़े नजर आ रहे हैं। मुझे लगता है कि किसी को उन्हें बताना चाहिए वह बहुत उम्रदराज लग रहे हैं। मुझे लगता है कि वह फिट हैं और किसी भी युवा खिलाड़ी से ज्यादा मैदान पर तेज हैं।' 

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल ने खोला राज, 'इस विकेट' के गिरने की वजह से दूसरा वनडे हारा भारत


गौरतलब है कि जो रूट के शतक (113 नाबाद) के बाद लियाम प्लंकेट की उम्दा गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे में 86 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से वापसी कर ली। पहला मैच हारने वाली इंग्लैंड ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 322 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम 236 रन पर आउट हो गई। 

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल ने जड़ा वनडे का पहला चौका, खुशी से हवा में उठाया बल्ला, हंस पड़े कोहली समेत सभी खिलाड़ी

Open in app