Video: 'ऐ बापू थारी बॉलिंग कमाल छे'... विराट कोहली ने गुजराती में की अक्षर पटेल की तारीफ

मैच के बाद हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल बातचीत कर रहे थे। इसी बीच विराट कोहली आए और युवा स्पिनर की गुजराती में तारीफ की...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 26, 2021 02:45 PM2021-02-26T14:45:55+5:302021-02-26T14:53:12+5:30

India vs England, 3rd Test: Virat Kohli Gujarati praise leaves Hardik, Axar in splits - Watch Video | Video: 'ऐ बापू थारी बॉलिंग कमाल छे'... विराट कोहली ने गुजराती में की अक्षर पटेल की तारीफ

विराट कोहली बीसीसीआई टीवी पर अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराया।अक्षर पटेल ने झटके सर्वाधिक 11 विकेट।विराट कोहली ने गुजराती में अक्षर पटेल की तारीफ की।

India vs England, 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने कुल 11 शिकार किए। अक्षर पटेल ने पहली पारी में 38 रन देकर 6, जबकि अगली इनिंग में 32 रन देकर 5 विकेट झटके। अक्षर पटेल को उनके इस प्रदर्शन के चलते 'प्लेयर ऑफ द मैच' खिताब से भी नवाजा गया।

विराट कोहली ने अक्षर पटेल को कही ये बात

मैच के बाद बीसीसीआई टीवी पर हार्दिक पंड्या ने अक्षर पटेल के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी बीच कप्तान विराट कोहली बीच में आ गए और उन्होंने माइक पकड़कर कहा- 'ऐ बापू थारी बॉलिंग कमाल छे'

यहां देखें वीडियो-

अक्षर पटेल ने महज 70 रन देकर 11 विकेट झटके, जो डे-नाइट टेस्ट मैच में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले इस मामले में पैट कमिंस नंबर-1 थे, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में 62 रन देकर 10 शिकार किए थे।

डे-नाइट टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी:
11/70 अक्षर पटेल बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद 2020/21
10/62 पैट कमिंस बनाम श्रीलंका, ब्रिस्बेन 2018/19
10/174 देवेंद्र बिशू बनाम पाकिस्तान, दुबई 2016/17

भारत ने सीरीज में बनाई 2-1 से लीड

बता दें कि भारत ने अहमदाबाद में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली। भारत के सामने जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य था, जो उसने बिना किसी नुकसान के हासिल कर दिया। चौथा टेस्ट इसी स्थान पर चार मार्च से खेला जाएगा। 

Open in app