IND vs ENG, 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले उसने 1986 में लीड्स में 279 रन से जीत हासिल की थी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 16, 2021 02:58 PM2021-02-16T14:58:49+5:302021-02-16T15:12:06+5:30

India vs England, 2nd Test: 5th Biggest Test wins for India by runs | IND vs ENG, 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत

इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने दूसरी पारी में महज 18 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 317 रन से जीता दूसरा टेस्ट मैच।भारत ने की सीरीज में 1-1 से बराबरी।अक्षर पटेल ने डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में झटके 5 विकेट।

India vs England, 2nd Test: भारत ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रन से रौंदा। ये टेस्ट इतिहास में भारत की रनों से आधार पर 5वीं सबसे बड़ी जीत रही। टीम इंडिया ने 2015/16 में साउथ अफ्रीका को 337 रन से हराया था, जो उसकी अब तक की सबसे विशाल जीत है।

टॉप-6 में से 5 जीत विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने दर्ज की है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने साल 1986 में लीड्स में 279 रन से जीत हासिल की थी। ये इंग्लैंड की एशिया में रनों के आधार पर सबसे बड़ी शिकस्त भी रही। इससे पहले 2016/17 में उसे भारत ने विशाखापट्टनम में 246 रन से मात दी थी।

भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत (रनों के आधार पर)-

337 बनाम साउथ अफ्रीका, दिल्ली 2015/16
321 बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर 2016/17
320 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2008/09
318 बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड 2019
317 बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2020/21
304 बनाम श्रीलंका, गॉल 2017

भारत ने शृंखला बराबर की

अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने मनमाफिक परिस्थितियों में इंग्लैंड को अपने स्पिन जाल में फंसाकर भारत को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां चौथे दिन ही 317 रन से जीत दिलाई, जिससे चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।

भारत की टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम

भारत ने इस जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। इससे वह चैंपियनशिप तालिका में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत को जून में लार्ड्स में होने वाले फाइनल में खेलने के लिये श्रृंखला में अब कम से कम 2-1 से जीत दर्ज करनी होगी।

Open in app