IND vs ENG, 1st Test: रविचंद्रन अश्विन ने मैच में झटके 9 विकेट, लेकिन इस बात से हो गए मायूस

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 3, जबकि दूसरी इनिंग में 6 विकेट झटके।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 9, 2021 09:50 AM2021-02-09T09:50:02+5:302021-02-09T10:00:04+5:30

India vs England, 1st Test: Ravichandran Ashwin talk about SG Test Ball | IND vs ENG, 1st Test: रविचंद्रन अश्विन ने मैच में झटके 9 विकेट, लेकिन इस बात से हो गए मायूस

रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2011 में की थी।

googleNewsNext
Highlightsभारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच जारी।रविचंद्रन अश्विन ने मैच में झटके कुल 9 विकेट।एसजी बॉल ने किया अश्विन को निराश।

India vs England, 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन तक भारत ने 420 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 39 रन बना लिए थे। इस दौरान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 15 जबकि चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 381 रन जबकि इंग्लैंड को नौ विकेट की दरकार है। 

रविचंद्रन अश्विन को एसजी बॉल ने किया निराश

इंग्लैंड की दूसरी पारी में अश्विन ने पारी की पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान वह एसजी टेस्ट गेंद से खासा प्रभावित नहीं दिखे। रविचंद्रन अश्विन इस बात से परेशान दिखे कि 40 ओवर के अंदर ही बॉल के टांके खुल गए और वह नरम हो गई।

रविचंद्रन अश्विन ने कहा, "गेंद सुंदर है लेकिन हमारे लिए कुछ अजीब था। मैंने कभी एसजी गेंद को सीम से इस तरह खराब होते नहीं देखा। शायद पहले दो दिन पिच कठोर होने से ऐसा हुआ, लेकिन दूसरी पारी में भी 35-40 ओवर के बाद यह देखने को मिला।"

रविचंद्रन अश्विन ने 28वीं बार झटके पारी में 5+ विकेट

अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 28वीं बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज बन गए. उन्होंने इयान बॉथम (27 बार 5 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए यह बड़ी उपलब्ध हासिल की।  

75 टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट:

420 एम. मुरलीधरन  
386 - आर. अश्विन  
383 - डेल स्टेन  
378 - रिचर्ड हेडली  
358 - ग्लेन मैक्ग्रा

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट इनिंग की पहली गेंद पर विकेट झटकने वाले तीसरे स्पिनर

इंग्लैंड की दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर अश्विन ने रोरी बर्न्स को आउट किया। इसके साथ ही अश्विन 134 साल के क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा करने वाले तीसरे स्पिनर बन गए। बॉबी पील ऐसा करने वाले पहले स्पिनर हैं, जिन्होंने 1888 में एशेज में यह कमाल किया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर बर्ट वोगलेर ने 1907 में इंग्लैंड के टॉम हैवर्ड को टेस्ट मैच में पारी की पहली गेंद पर आउट किया था। 

Open in app