Ind Vs Eng 1st Test: इंग्लैंड पहली पारी में 578 रन पर ऑलआउट, बुमराह-अश्विन को 3-3 विकेट

Ind Vs Eng 1st Test: चेन्नई में जारी पहले टेस्ट में इंग्लैंड 578 रन बनाकर ऑलआउट हो गया है। पहली पारी में भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने तीन-तीन विकेट झटके

By विनीत कुमार | Published: February 7, 2021 10:22 AM2021-02-07T10:22:24+5:302021-02-07T10:40:54+5:30

India Vs Eng Chennai 1st Test scorecard england all out on 578 Jasprit Bumrah takes 3 wicket | Ind Vs Eng 1st Test: इंग्लैंड पहली पारी में 578 रन पर ऑलआउट, बुमराह-अश्विन को 3-3 विकेट

चेन्नई टेस्ट: भारत के खिलाफ इंग्लैंड पहली पारी में 578 पर ऑलआउट

googleNewsNext
Highlightsभारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को 3-3 विकेट, इशांत शर्मा और शहबाज नदीम ने लिए दो विकेटचेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड की टीम हुई ऑलआउट, जो रूट का दोहरा शतकभारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहली पारी में ओपनिंग के लिए उतरे हैं

चेन्नई में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम 578 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट झटके। अश्विन का अपने होमग्राउंड पर ये पहला टेस्ट मैच है।

बहरहाल, मैच के तीसरे दिन 8 विकेट पर 555 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम 23 रन और जोड़ सकी। दूसरे दिन 88 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे डेमिनिक बेस 34 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार हुए। इसके देर बाद अश्विन ने जेम्स एंडरसन (1) को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी समाप्त की। 

अश्विन और बुमराह के अलावा दो-दो विकेट इशांत शर्मा और शहबाज नदीम ने भी झटके। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच 14 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Ind Vs Eng: बन गए दो बड़े रिकॉर्ड

पहली पारी में इंग्लैंड के ऑलआउट होते ही दो बड़े रिकॉर्ड भी इस टेस्ट मैच में बन गए। इंग्लैंड दरअसल पहली पारी में कुल 190.1 ओवर खेलकर ऑलआउट हुआ। ये टेस्ट इतिहास में पहली पारी में किसी टीम की ओर से सबसे लंबी पारी है। 

इससे पहले 2004-05 में दक्षिण अफ्रीका ने कानपुर में भारत के ही खिलाफ पहली पारी में 190.4 ओवर की बैटिंग की थी। वहीं, भारत की ओर से भी चेन्नई टेस्ट में एक रिकॉर्ड बना। 

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ इस पारी में 20 नो बॉल डाले। भारत ने इसी के साथ अपने ही एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। होम ग्राउंड पर इससे पहले भारतीय टीम ने 2009-10 में अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में एक पारी में इतने ही नो बॉल डाले थे।

Ind Vs Eng, Chennai test: पहली पारी जो रूट के नाम

इससे पहले इंग्लिश कप्तान जो रूट के सौवें टेस्ट में दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपना शिकंजा और मजबूती से कसते हुए शनिवार का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 555 रन बना लिये थे।

रूट ने नौ घंटे तक बल्लेबाजी करते हुए 377 गेंदों का सामना किया। वह अपने सौवें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। रूट ने 377 गेंदों पर 19 चौकों और दो छक्कों की मदद से 218 रन बनाए।

वहीं, बेन स्टोक्स ने 118 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाये। उन्होंने रूट के साथ 124 रन की साझेदारी की। रूट ने इससे पहले डोमिनिक सिब्ले (87) के साथ भी बड़ी साझेदारी निभाई। 

Open in app