IND vs BAN: ऋषभ पंत पर रोहित शर्मा का बयान, उन्हें छोड़ दीजिए, मैदान पर जो करना चाहते हैं करने दें

India vs Bangladesh: कई मौकों पर पंत के शॉट चयन की काफी आलोचना हुई है और राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में उनकी खराब विकेटकीपिंग की भी आलोचना हुई।

By भाषा | Published: November 9, 2019 03:27 PM2019-11-09T15:27:43+5:302019-11-09T15:27:43+5:30

India vs Bangladesh: Please leave Rishabh Pant alone: Rohit Sharma | IND vs BAN: ऋषभ पंत पर रोहित शर्मा का बयान, उन्हें छोड़ दीजिए, मैदान पर जो करना चाहते हैं करने दें

IND vs BAN: ऋषभ पंत पर रोहित शर्मा का बयान, उन्हें छोड़ दीजिए, मैदान पर जो करना चाहते हैं करने दें

googleNewsNext

कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को आलोचनाओं से घिरे ऋषभ पंत का समर्थन करते हुए आलोचकों से कहा कि उसे छोड़ दें क्योंकि वह सिर्फ टीम प्रबधंन की रणनीति पर अमल की कोशिश कर रहा है। कई मौकों पर पंत के शॉट चयन की काफी आलोचना हुई है और राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में उनकी खराब विकेटकीपिंग की भी आलोचना हुई।

कप्तान रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ यहां टी20 श्रृंखला के निर्णायक मैच से पूर्व कहा, ‘‘हर दिन, हर मिनट ऋषभ पंत के बारे में काफी चर्चायें चल रही हैं। मुझे यही लगता है कि उसे वही करने देना चाहिए जो वह मैदान पर करना चाहता है। मैं हर किसी से अनुरोध करूंगा कि कुछ समय के लिये ऋषभ पंत से निगाहें हटा लीजिये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह निर्भीक क्रिकेटर है और हम (टीम प्रबंधन) उसे वही आजादी देना चाहते हैं। और अगर आप कुछ समय के लिये अपनी निगाहें उससे दूर रखोगे तो इससे वह बेहतर प्रदर्शन कर पायेगा। ’’ रोहित दिल्ली के इस युवा खिलाड़ी की लगातार आलोचना से खुश नहीं हैं।

उन्होंने इस पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘वह 22 साल का युवा है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद का मुकाम हासिल करने की कोशिश कर रहा है। वह मैदान पर कुछ भी करता है लोग उसके बारे में बात करना शुरू कर देते हैं। यह ठीक नहीं है। मुझे लगता है कि हमें उसे उसका क्रिकेट खेलने देना चाहिए जो वास्तव में वह करना चाहता है।’’

Open in app