IND vs BAN: भारत के हाथों मिली शर्मनाक हार, कप्तान मोमिनुल हक ने बताया कैसे हो सकता है सुधार

IND vs BAN: दो मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को बांग्लादेश की दूसरी पारी को 213 रन पर समेट कर भारत ने पारी और 130 रन की जीत दर्ज की।

By भाषा | Published: November 17, 2019 09:22 AM2019-11-17T09:22:50+5:302019-11-17T09:22:50+5:30

India vs Bangladesh: main difference between Bangladesh and India - Mominul Haque | IND vs BAN: भारत के हाथों मिली शर्मनाक हार, कप्तान मोमिनुल हक ने बताया कैसे हो सकता है सुधार

IND vs BAN: भारत के हाथों मिली शर्मनाक हार, कप्तान मोमिनुल हक ने बताया कैसे हो सकता है सुधार

googleNewsNext

भारत से पहले टेस्ट में महज तीन दिन में हार का सामना करने वाले बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने कहा कि टीम की स्थिति में सुधार के लिए अधिक मैच खेलने की जरूरत है। मोमिनुल ने कहा, ‘‘ हमें काफी टेस्ट मैच खेलने की जरूरत है। अगर आप देखेंगे तो पिछले सात महीने में हमने सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं। हम दूसरी टीमों की तरह टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं। मुझे लगता है यही बड़ा अंतर है।’’

दो मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को बांग्लादेश की दूसरी पारी को 213 रन पर समेट कर भारत ने पारी और 130 रन की जीत दर्ज की। कप्तान ने इस मौके पर कोच डोमिंगो के बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश को इस प्रारूप में बेहतर नजीता हासिल करने के लिए भारतीय टीम की तरह सांस्कृतिक बदलाव की जरूरत है।

डोमिंगों ने गुरुवार को कहा था कि भारतीय टीम अब टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर जीत के लिये अपने तेज गेंदबाजों पर भी निर्भर कर सकती है। मोमिनुल ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कोच ने जो कहा वह सही होगा। हम इस बारे में श्रृंखला खत्म होने के बाद चर्चा कर सकते हैं। हमें शायद तुरंत नतीजे नहीं मिले। टीम को दो-तीन साल में इसका फायदा होगा।’’

Open in app