IND vs BAN: भारतीय गेंदबाज ने बांग्लादेशी कप्तान को सराहा, कहा- महमूदुल्लाह में दिखती है धोनी की झलक

‘‘जब आप दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के खिलाफ मैच जीतते है तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। महमूदुल्लाह ने मैच के दौरान जिस तरह के फैसले लिये उसमे महान कप्तान की झलक दिखी।’’

By भाषा | Published: November 9, 2019 04:29 PM2019-11-09T16:29:44+5:302019-11-09T16:43:02+5:30

India vs Bangladesh: Mahmudullah's captaincy is bit similar to that of MS Dhoni, says Irfan Pathan | IND vs BAN: भारतीय गेंदबाज ने बांग्लादेशी कप्तान को सराहा, कहा- महमूदुल्लाह में दिखती है धोनी की झलक

IND vs BAN: भारतीय गेंदबाज ने बांग्लादेशी कप्तान को सराहा, कहा- महमूदुल्लाह में दिखती है धोनी की झलक

googleNewsNext

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह रियाद में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी की झलक दिखती है। महमूदुल्लाह की अगुवाई में बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत को हराया था। यह बांग्लादेश की भारत पर टी20 में पहली जीत थी।

पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘नेरोलैक क्रिकेट लाइव’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘जब आप दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के खिलाफ मैच जीतते है तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। महमूदुल्लाह ने मैच के दौरान जिस तरह के फैसले लिये उसमे महान कप्तान की झलक दिखी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी कप्तानी में महेन्द्र सिंह धोनी की झलक दिखती है क्योंकि उन्होंने पावरप्ले के कामचलाऊ गेंदबाजों को आजमाया। धोनी भी कप्तान के तौर पर ऐसी रणनीति अपनाते रहे हैं। ’’ बांग्लादेश हालांकि जीत की लय को बरकरार नहीं रख पाया और राजकोट में खेले गये दूसरे एकदिवसीय में टीम ने आसानी से घुटने टेक दिये। श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को नागपुर में खेला जाएगा।

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश की सफलता काफी हद तक विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। हरभजन ने कहा, ‘‘मुशफिकुर रहीम ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास काफी अनुभव है। वह स्पिन और तेज गेंदबाजी के खिलाफ सहज हैं। बांग्लादेश के लिए उन्हें सबसे ज्यादा जिम्मेदारी उठानी होगी। उन्हें महमुदूल्लाह से ज्यादा अनुभव है।’’

Open in app