IND vs BAN: डे-नाइट टेस्ट होगा खास, सेना बजाएगी दोनों देशों का राष्ट्रगान, कप्तानों को पैराट्रूपर सौंपेंगे गुलाबी गेंद

सेना मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान बजायेगी।

By भाषा | Published: November 16, 2019 09:32 AM2019-11-16T09:32:54+5:302019-11-16T09:32:54+5:30

India vs Bangladesh Day-Night Test: Captains to receive pink balls from paratroopers | IND vs BAN: डे-नाइट टेस्ट होगा खास, सेना बजाएगी दोनों देशों का राष्ट्रगान, कप्तानों को पैराट्रूपर सौंपेंगे गुलाबी गेंद

IND vs BAN: डे-नाइट टेस्ट होगा खास, सेना बजाएगी दोनों देशों का राष्ट्रगान, कप्तानों को पैराट्रूपर सौंपेंगे गुलाबी गेंद

googleNewsNext

सेना के पैराट्रूपर ईडन गार्डन्स में 22 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू होने वाले ऐतिहासिक दिन रात्रि टेस्ट मैच में टॉस से तुरंत पहले दोनों टीमों के कप्तानों को गुलाबी गेंद सौंपेंगे।

बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव अविषेक डालमिया ने कहा, ‘‘पैराट्रूपर दो गुलाबी गेंद के साथ विकेट के ऊपर आएंगे। हमने सेना (पूर्वी कमान) के साथ इस योजना की चर्चा की है।’’

सेना मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान बजायेगी। इसके बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडन की घंटी बजाएंगी।

Open in app